Fruits and Vegetables Price Increase in Madhya Pradesh: कोरोना काल से बढ़ी महंगाई से लोग पहले ही परेशान हैं तो अब पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की मूल वृद्धि ने बजट में सेंध लगा दी है. महंगाई के इस दौर में अब फल (Fruits) और सब्जियों (Vegetables) के दाम ने भी आसमान छू रहे हैं. फलों और सब्जियों के बढ़ते दाम ने घर का बजट को बिगाड़ दिया है. कुछ सब्जियों के दाम तो फलों से भी महंगे हो गए हैं. 1 नींबू 5 रुपए में बिक रहा है तो खाने के स्वाद में चटपटा बनाने वाली मिर्ची भी 100 रुपए किलो के भाव पर बिक रही है. फलों में केला 50 से 60 रुपए दर्जन. तरबूज 20 से 25 रुपए किलो, खरबूजा 25-36, संतरा 80-100 और सेब 100 रुपए के पार बिक रहा है. हालात ये हैं कि, लोग अब आधा किलो और पाव भर से काम चलाने लगे हैं.
सब्जियों के दाम में आया जबरदस्त उछाल
जमाखोरी और ट्रांसपोर्टेशन खर्च में बढ़ोतरी से कई सब्जियों के दाम में जबरदस्त उछाल आया है. नवरात्र और रमजान के चलते राजधानी भोपाल के हाट बाजारों में बिक रहे फलों और सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं .खासकर हरी सब्जियों की कीमतों में तो पिछले 2-3 दिनों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. आलू कारोबारियों के मुताबिक इस बार आलू का उत्पादन लगभग 10 प्रतिशत कम हुआ है अभी सीजन की वजह से आलू सस्ता मिल रहा है. लेकिन, आने वाले दिनों में आलू के भाव भी तेजी से ऊपर जा सकते हैं. इसी तरह भिंडी परवल खीरा समेत कई और सब्जियां भी रुला रही हैं. करेला 80 रुपए के भाव मिल रहा है.
नवरात्र में भी नहीं कम हुए प्याज के दाम
अमूमन नवरात्र में प्याज के दाम घट जाते हैं लेकिन इस बार प्याज भी 20 से 30 रुपए प्रति किलो बिक रही हैं. गाजर 40, अदरक 70-80, शिमला मिर्च 60 रुपए प्रति किलो तक बिक रही है. सामान्य सब्जियों के दाम 30 से 60 रुपए किलो तक हो गए हैं. जहां कुछ दिनों पहले टमाटर 10 रुपए किलो था वो अब 30 रुपए किलो तक बिक रहा है. हालात ये हैं कि जो सब्जी विक्रेता बेचने के लिए ठेला भर के सब्जियां लाते थे वो भी अब महंगाई के चलते पहले की अपेक्षा कम सब्जियां बेचते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: