Indore News: इंदौर में मानवता शर्मसार, झाड़ियों में मिली नवजात, अस्पताल में किया गया भर्ती
Indore News: इंदौर में कड़कड़ाती ठंड में झाडियों में एक बच्ची मिली है. पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है. वहां उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची थी.
![Indore News: इंदौर में मानवता शर्मसार, झाड़ियों में मिली नवजात, अस्पताल में किया गया भर्ती Madhya Pradesh Innocent found in bushes in bitter cold in Indore, police admitted to hospital ANN Indore News: इंदौर में मानवता शर्मसार, झाड़ियों में मिली नवजात, अस्पताल में किया गया भर्ती](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/19/643705f03176a0b5c66a77a130d85563_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में नए साल के पहले दिन मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां के तुलसी नगर में कड़कड़ाती ठंड में एक नवजात बच्ची झाड़ियों में रोती हुई मिली. शनिवार तड़के करीब चार बजे डायल 100 को बच्ची के रोने की सूचना मिली थी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मासूम को फौरन अस्पताल में भर्ती कराया
झाड़ियो में मिली नवजात बच्ची
दरअसल इंदौर की लसुड़िया पुलिस की डायल 100 को देर रात सूचना मिली थी कि तुलसी नगर के सुनसान इलाके में किसी बच्चे के रोने की आवाज आ रही है. डायल 100 के पायलट गोविन्द दुबे और आरक्षक प्रमोद गिल फौरन मौके पर पहुंचे और झाड़ियों में एक नवजात बच्ची को पाया. पुलिसकर्मी बच्ची के पास गए देखा उस पर मृत समझकर किसी ने हार भी डाल दिया था. वहीं पुलिस ने बच्ची को जीवित पाया जिसके बाद तुरंत उसे इंदौर के एम वाय हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.
पुलिस नवजात के मां-बाप को तलाश रही है
एसीपी राजेश रघुवंशी के अनुसार घटना देर रात की है. फिलहाल लसुड़िया पुलिस द्वारा बच्ची को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है जहां उसकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है. जांच की जा रही है कि नवजात को कौन यहां फेंक कर गया है. नवजात के माता पिता की तलाश की जा रही है जो भी जांच में आएगा उसके अनुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी.
यह भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)