International Yoga Day 2023 In Indore: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) के मौके पर इंदौर में भी योगाभ्यास का आयोजन किया गया है. एक ओर जहां देशभर में योग पर आयोजन हुए वहीं इंदौर (Indore) जिला प्रशासन ने लालबाग परिसर (Lal Bagh Parisar) में योगाभ्यास का आयोजन किया. जहां कलेक्टर सहित सभी अधिकारियों ने योग किया.


अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बुधवार (21 जून) को देशभर में विभिन्न आयोजन हुए. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां अमेरिका में योग किया वही मध्य प्रदेश में उपराष्ट्रपति के मुख्य आतिथ्य में योग दिवस मनाया गया. इंदौर में जिला प्रशासन और आयुष मंत्रालय ने लाल बाग पैलेस में योग दिवस पर आयोजन किया. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर इंदौर में आयुष मंत्रालय और जिला प्रशासन ने योग दिवस का आयोजन किया. 


193 देश मनाते हैं योग दिवस


इंदौर के लाल बाग पैलेस में हुए इस आयोजन में कलेक्टर सहित जिला प्रशासन के सभी अधिकारी और शासकीय कर्मचारियों ने भाग लिया. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत वर्ष  2015 से हुई थी. दरअसल, 2014  सितंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 69 वें सत्र में अपने संबोधन के दौरान योग दिवस का विचार प्रस्तावित किया था. इसके बाद 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र के सभी 193 सदस्य देशों ने सर्व सम्मति से 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने पर सहमति व्यक्त की थी, उसी के बाद से प्रत्येक 21 जून को योग दिवस मनाया जा रहा है. 


जबलपुर से योगा प्रोग्राम का किया गया सीधा प्रसारण


योग दिवस पर देश भर में आयोजन हुए मध्य प्रदेश में मुख्य आयोजन जबलपुर में देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, राज्यपाल मंगू भाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में हुआ. इसका सीधा प्रसारण प्रत्येक जिला मुख्यालय पर किया गया था.


लालबग में आयोजित योग दिवस में भी इसका सीधा प्रसारण किया गया. कलेक्टर के अनुसार तनाव भरी जिंदगी के बीच योग शरीर को स्वस्थ रखने का सबसे बेहतर माध्यम है, हमें अपने व्यस्ततम समय में से योग के लिए जरूर समय निकालना चाहिए. इस अवसर पर बड़ी संख्या में योग साधक मौजूद रहे.


ये भी पढ़ें: Yoga Day Celebration: सीएम शिवराज के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान ने नर्मदा किनारे किया योग, मंत्री ने कांग्रेस पर लगाया यह आरोप