MP IPS Transfer: मध्यप्रदेश में एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल की सुगबुगाहट तेज हो गई है. 30 नवंबर के पहले एक और तबादला सूची जारी हो सकती है. 3 साल या ज्यादा समय से जमे कलेक्टर के दायित्व बदले जा सकते हैं. आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची का भी इंतजार है. विधानसभा चुनाव के ठीक एक साल पहले शिवराज सरकार ने दो दर्जन से ज्यादा आईएएस अफसरों को बदल दिया है. 27 अधिकारियों के तबादले में 14 कलेक्टर भी शामिल हैं. अब आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची का भी इंतजार हो रहा है. पुलिस अधीक्षकों के तबादला की लगातार चर्चा चल रही है. गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस का कार्यकाल इसी महीने पूरा हो रहा है.


मुख्य सचिव की दौड़ में आगे कौन?


मुख्य सचिव की दौड़ में कई आईएएस अफसर शामिल हैं. आईएएस अधिकारी अनुराग जैन का नंबर दौड़ में सबसे आगे चल रहा है. अनुराग जैन को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का करीबी माना जाता है. हालांकि अभी तय नहीं है कि अगली प्रशासनिक सर्जरी इकबाल सिंह बैंस के मुख्य सचिव रहते होगी या फिर नए मुख्य सचिव के कार्यकाल में की जाएगी. माना जा रहा है कि नवंबर के पहले एक और तबादला सूची आ सकती है.


MP News: पांचवी-आठवीं की बोर्ड परीक्षा का मामला पहुंचा एमपी हाईकोर्ट, 14 नवम्बर तक सरकार से मांगा जवाब


एक और तबादला सूची का इंतजार


मालूम हो कि 370 आईएएस अफसर मध्यप्रदेश में सेवाएं दे रहे हैं. 370 में से 24 आईएएस अधिकारी प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली में हैं. मध्यप्रदेश के 52 जिलों में राज्य प्रशासनिक सेवा के 97 अधिकारियों को प्रमोट कर आईएएस बनाया गया. आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अभी एक दर्जन आईएएस अफसरों की सूची आना बाकी है. कुछ कलेक्टर भी बदले जा सकते हैं. हालांकि अभी जारी हुई सूची में भी अधिकांश संभाग के कलेक्टरों का ट्रांसफर किया गया है.