Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) के साथ-साथ उनके सांसद बेटे नकुलनाथ (Nakul Nath) के बीजेपी (BJP) में शामिल होने को लेकर कांग्रेस नेता राजमणि पटेल का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि 'मुझे तो नहीं लगता है कि कमलनाथ कहीं जा रहे हैं. उनकी तो हाईकमान से भी ज्यादा चलती है. उन्होंने हर एक चीज को देखा है.'
वहीं कांग्रेस नेता राजमणि पटेल ने किसान आंदोलन को लेकर बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर भी हमला बोला है. कांग्रेस नेता ने कहा कि किसानों के आंदोलन को लेकर कहा कि पीएम मोदी अपने किए हुए वादे को पूरा नहीं करते हैं. किसान की समस्याओं का हल सरकार को जल्द से जल्द करना चाहिए. वहीं नीतिश कुमार को लेकर राजमणि पटेल ने कहा कि वह तो पलटू राम है, उनकी बात की कोई कीमत नहीं है.
दिल्ली दौरे पर हैं कमलनाथ
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ दिल्ली के दौरे पर हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि वह आज बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं. दरअसल दिल्ली के भारत मंडपम में बीजेपी का राष्ट्रीय अधिवेशन चल रहा है. इस अधिवेशन में शामिल होने के लिए एमपी बीजेपी के कई नेता भी पहुंचे हैं.
ऐसे में कयास लगाए जा रहा है कि कमलनाथ आज दिल्ली में बीजेपी के नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं. साथ ही वह कांग्रेस को बड़ा झटका देकर बीजेपी में शामिल भी हो सकते हैं. बता दें कि कमलनाथ ने दो-तीन दिन पहले सोनिया गांधी और राहुल गांधी से भी बात की थी. अभी तक उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया है और न ही अभी तक उनकी पीएम नरेंद्र मोदी या केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से कोई मुलाकात हुई है.