Prime Minister Matru Vandana Yojana: मातृ वंदना योजना में MP में पहले नंबर पर, अब तक 226306 लोगों को मिल चुका है योजना का लाभ
MP News: प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana) में मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) सबसे अच्छा काम करते हुए पहले नंबर पर बना हुआ है. इसके लिए सीएम शिवराज ने सभी को बधाई दी है.
Bhopal News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और केंद्र सरकार (Central Government) के द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana) में मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में अन्य राज्यों की तुलना में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है और प्रथम स्थान पर रहा. मध्य प्रदेश के अंदर बीते कुछ दिनों तक लगभग 226306 हितग्राहियों ने योजना का भरपूर लाभ उठाया है.जिसके अंतर्गत लाभार्थियों को लगभग 12 से 94 करोड़ की राशि बांटी जा चुकी है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वयं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिला बाल विकास की बैठक में इस विषय की जानकारी दी.
सीएम शिवराज ने दी बधाई
वहीं मुख्यमंत्री ने सबसे पहले अधिकारियों-कर्मचारियों को बधाई दी और फिर उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि जन्मदिवस और विवाह पर और विवाह वर्षगांठ पर पौधे लगाने का हमने आवाहन किया है. उसी प्रकार आंगनवाड़ी केंद्र में जाकर मिष्ठान वितरण और भोजन ग्रहण करने का कार्य भी नागरिक बंधुओं और हमें मिलकर करना चाहिए. साथ ही साथ बैठक में आंगनवाड़ी केंद्रों को गोद लेने की समीक्षा भी की गई. जन सहयोग और सरकार के द्वारा लगातार आंगनवाड़ी केंद्रों की अधोसंरचना में विकास किया जाए जैसे विभिन्न विषयों पर इस महत्वपूर्ण बैठक में चर्चा की गई है.
गर्भवती महिलाओं को दी जाती है 5 हजार की राशि
वहीं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में शामिल है. इस योजना का उद्देश्य मातृ मृत्यु दर में कमी लाना है. योजना के तहत गर्भवती महिला को पहले बच्चे के जन्म पर 5 हजार रूपये की सहायता दी जाती है. गर्भवती महिलाओं और धात्री माताओं के स्वास्थ्य में सुधार लाना योजना का उद्देश्य है.
तीन किश्तों मे दी जाती है राशि
योजना में पहले बच्चे के जन्म पर सुरक्षित मातृत्व के लिए 5 हजार रूपये की सहायता राशि तीन किश्तों में दी जाती है. एक हजार रूपये की पहली किश्त आंगनबाड़ी केंद्र पर गर्भावस्था का पंजीयन कराने पर, दो हजार रूपये की दूसरी किश्त कम से कम एक प्रसव पूर्व जांच कराने और गर्भावस्था के 6 माह पूर्ण होने पर और दो हजार रूपये की तीसरी किश्त बच्चे के जन्म के पंजीकरण और बच्चे के प्रथम चक्र के टीकाकरण पूर्ण होने पर दी जाती है.