MP News: जबलपुर में नहाते समय नर्मदा नदी में बहा ITBP का जवान, साथियों ने अधिकारियों से कही हैरान करने वाली बात
Jabalpur News: जबलपुर (Jabalpur) में भारत-तिब्बत सीमा फोर्स की 29वीं बटालियन का 30 वर्षीय जवान विकास गुर्जर (Vikas Gurjar) नर्मदा नदी में नहाते समय बह गया. घटना के 2 दिन शव तिलवाराघाट में मिला.
Madhya Pradesh ITBP Jawan Death: जबलपुर (Jabalpur) में जमतरा स्थित आईटीबीपी यानी भारत-तिब्बत सीमा फोर्स की 29वीं बटालियन का 30 वर्षीय जवान विकास गुर्जर (Vikas Gurjar) नर्मदा नदी (Narmada River) में नहाते समय बह गया. जवान का शव (Dead Body) घटना के 2 दिन बाद 5 किलोमीटर आगे तिलवाराघाट में मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. गौर पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार घटना रविवार दोपहर को हुई थी, जिसकी सूचना आईटीबीपी (ITBP) के अधिकारियों ने सोमवार की शाम चौकी में दी. पुलिस ने जवान विकास की गुमशुदगी दर्ज करते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी थी.
साथी जवानों ने किसी को नहीं बताई ये बात
गौर पुलिस ने बताया कि सोमवार की शाम करीब साढ़े 5 बजे जमतरा स्थित आईटीबीपी प्रशासन की तरफ से शिकायत दी गई कि कैंप का जवान विकास गुर्जर रविवार की दोपहर 2 बजे साथी जवानों के साथ आउटपास पर जमतरा नर्मदा नदी घूमने के लिए निकला था. देर शाम विकास को छोड़कर अन्य जवान कैंप में वापस लौट आए थे लेकिन सोमवार की सुबह विकास गणना में नहीं मिला तो उसके साथी जवानों से पूछताछ की गई जिसमें जवानों ने बताया कि रविवार की दोपहर नर्मदा नदी में नहाते समय विकास नदी के तेज बहाव में बह गया था. वो लोग घबरा गए थे इसलिए उन लोगों ने किसी को कुछ नहीं बताया था.
परिजनों को दी गई सूचना
गौर चौकी प्रभारी टेकचंद शर्मा के अनुसार मंगलवार सुबह से होमगार्ड और आईटीबीपी की टीम के साथ विकास की खोजबीन के लिए रेस्क्यू किया गया तो उसका शव घटनास्थल से करीब 5 किलोमीटर आगे तिलवाराघाट में मिला. पुलिस ने विकास के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कालेज भेज दिया है. पुलिस और आईटीबीपी ने विकास के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है.
ये भी पढ़ें:
Singrauli News: मां पर उठाया हाथ तो छोटे भाई को आया गुस्सा, बड़े भाई को कुल्हाड़ी से काटकर मार डाला