Jabalpur News : फेस्टिवल्स ऑफ इंडिया है चित्रांजलि प्रतियोगिता का विषय, आप भी बन सकते हैं इसका हिस्सा
Jabalpur News : चित्रांजलि प्रतियोगिता का आयोजन 22 वर्षों से हो रहा है, इस बार प्रतियोगिता का विषय फेस्टिवल ऑफ इंडिया रखा गया है. प्रतियोगिता में प्रथम और द्वितीय स्थान आने पर पुरस्कार मिलेगा.
Jabalpur News : भारत की बहुरंगी संस्कृति और त्योहारों की खूबसूरती को एक मंच पर लाने का प्रयास जबलपुर में 'चित्रांजलि' के माध्यम से किया जा रहा है. पिछले 22 वर्षों से आयोजित की जाने वाली फोटो प्रतियोगिता 'चित्रांजलि' को इस वर्ष आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में और व्यापक स्वरूप दिया गया है. राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता का विषय 'फेस्टिवल्स ऑफ इंडिया' रखा गया है. मध्यप्रदेश के मूर्धन्य फोटो पत्रकार महेंद्र चौधरी की स्मृति में भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय, दक्षिण मध्य जोन संस्कृतिक केंद्र नागपुर और नगर निगम जबलपुर द्वारा इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इसमें प्रथम पुरस्कार एक लाख रुपये का है.
विभिन्न त्योहारों की लगेगी फोटो
इस फोटो प्रतियोगिता में देश के सभी प्रांतों से भारत की बहुरंगी संस्कृति और त्योहारों के चित्र शामिल किए जा रहे हैं. चित्रांजलि के अध्यक्ष राजेश चौधरी एवं सहयोगी अनुराग जैन गढ़वाल ने बताया कि प्रतियोगिता में सभी धर्म-संप्रदाय त्योहारों के चित्र शामिल किये रहे हैं. इसमें प्रमुखता से दीपावली, होली, ईद, मकर सक्रांति, पोंगल, बसंत पंचमी, महाशिवरात्रि, मेवाड़ , वैशाखी, बिहू, रथ यात्रा, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, ओणम, गणेश चतुर्थी, नवरात्रि, दुर्गा पूजा, दशहरा, मुहर्रम, गुरु पर्व, क्रिसमस एवं अन्य भारतीय त्यौहार के फोटोग्राफ शामिल होंगे.
प्रथम आने पर एक लाख का इनाम
भारत के दो राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस के अवसर पर उतारे गए चित्रों को भी चित्रांजलि में प्रमुखता से स्थान दिया जा रहा है. इस अवसर पर उतारे गए चित्रों को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. चित्रांजलि फोटो प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार एक लाख, द्वितीय पुरस्कार 50 हजार रुपए का होगा. कुल पुरस्कारों की राशि दो लाख रुपये रखी गई है. अभी तक प्रतियोगिता में देश के दो हजार से ज्यादा फोटोग्राफरों के 4000 छायाचित्र आयोजकों को प्राप्त हो चुके हैं.
आप भी दे सकतें है फोटो
15 दिसंबर 2021 को फेस्टिवल्स ऑफ़ इंडिया फोटो प्रतियोगिता में फोटो जमा करने की अंतिम तिथि है. देश के तीन ख्यातिलब्ध छायाकार अनिल रसाल सिंह, लखनऊ से गुरुदास दुआ, इंदौर से हरि महीधर, मुंबई को निर्णायक नियुक्त किया गया है, यह तीनों छायाकार अंतरराष्ट्रीय स्तर की फोटो प्रतियोगिता में निर्णायक के रुप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. देश भर के फोटोग्राफर तक अपने चित्र www.chitranjali.net पर जाकर अपलोड कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
Indore News: बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का राजस्थान सरकार पर निशाना, जानिए क्या कहा?