जबलपुर:  कोरोना की तीसरी लहर की आहट से जबलपुर प्रशासन चौकन्ना हो गया है. प्रशासन द्वारा कोविड-19 नियमों के पालन को लेकर सख्ती बरती जा रही है. इसी के तहत  कोविड-19 नियमों का पालन न करने पर नगर निगम की टीम ने 84 लोगों का चालान किया और तकरीबन 9 हजार रुपये जुर्माना वसूला. बता दें कि नगर निगम आयुक्त संदीप जी आर ने अपने अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ आम नागरिकों को भी बिना मास्क लगाए निगम दफ्तर आने पर रोक लगा दी है.


मास्क लगाए बिना ऑफिस आने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों पर होगी सख्त कार्रवाई
कोविड-19 के प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने के लिए नगर निगम आयुक्त संदीप जी आर ने सख्ती बरतने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने अधिकारियों कर्मचारियों को मास्क लगाकर ही कार्यालयों में आने के निर्देश दिये है. निगमायुक्त ने कहा कि बिना मास्क लगाये आफिस आने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों पर अब सख्त कार्रवाई की जायेगी. इस व्यवस्था पर निगरानी रखने के लिए उन्होंने अपर आयुक्त महेश कुमार कोरी को नोडल अधिकारी बनाया है.जिसके तहत अपर आयुक्त द्वारा निगरानी रखी जायेगी.


नियमों का उल्लंघन करने वाले 84 लोगों का किया गया चालान
इसी प्रकार शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भी नगर निगम स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भ्रमण किया और कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने वालों के साथ-साथ गंदगी फैलाने वाले 84 लोगों का चालान किया. उनसे 8 हजार 9 सौ 60 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया. वहीं निगमायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग एवं अतिक्रमण शाखा की टीम को यह भी निर्देशित किया कि स्वच्छता अभियान के तहत् शहर में अवैध रूप से लगे कटे फटे पुराने लटके हुए बैनर, पोस्टर, स्टीकर्स आदि को तत्काल हटाया जाए.


मास्क न लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई रहेगी जारी
इस संबंध में स्वास्थ्य अधिकारी भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि सहायक स्वास्थ्य अधिकारियों और मुख्य स्वच्छता निरीक्षकों  द्वारा शहर भर में गंदगी करने वाले, अमानक पॉलिथिन, बिना मास्क लगाए घूमने वाले नागरिकों औरव्यापारियों के विरूद्ध चालानी कार्रवाई की गयी.बिना मास्क लगाए घूमने वालों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जाएगी.


ये भी पढ़ें


UP Weather Report: दिसंबर में यूपी के मौसम में होंगे बहुत बदलाव, कई दिन होगी बारिश और कंपकंपा देगी ठंड


Delhi-NCR Weather Forecast of December: दिसंबर में दिखेंगे दिल्ली में मौसम के कई रंग, धूप, बारिश के साथ-साथ पड़ेगी जोरदार ठंड, प्रदूषण भी होगा कम