MP News: एयर पॉल्यूशन के मामले में जबलपुर राज्य का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर, जांच में सामने आई ये बात
Jabalpur Air Pollution: वायु प्रदूषण के मामले में जबलपुर, राजधानी भोपाल और औद्योगिक शहर इंदौर से भी आगे है. सिंगरौली के बाद जबलपुर मध्य प्रदेश का दूसरा सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर बन गया है.
Jabalpur Air Pollution: जबलपुर, राजधानी भोपाल और औद्योगिक शहर इंदौर को छोड़ते हुए राज्य का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर बन गया है. मध्य प्रदेश पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड द्वारा नवंबर माह में की गई जांच में यह जानकारी सामने आई है. जानकारों का कहना है कि दीपावली बाद से मध्य प्रदेश की हवा बेहद खराब है. प्रदेश के चार महानगरों में से जबलपुर, इंदौर और भोपाल में वायु प्रदूषण का स्तर तय मानक से ज्यादा है.
लगातार बढ़ा वायु प्रदूषण
ज्ञात हो कि मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आँकड़ो में खुलासा हुआ है कि नवंबर माह में हवा की गुणवत्ता लगातार खराब होती चली गई. एयर क्वा इंडेक्स (AQI) का स्तर बेहद खराब (Very Poor) केटेगरी पर पहुँचा गया है.
सिंगरौली का सबसे बुरा हाल
प्रदेश में सबसे बुरा हाल ऊर्जा नगरी सिंगरौली का है. सीमेंट और पावर प्लांट के कारण सिंगरौली में वायु प्रदूषण का स्तर हमेशा से ज्यादा रहा है, फिलहाल नवंबर माह में यहां AQI का स्तर 387.25 PM रहा.
दूसरे नम्बर पर है जबलपुर शहर
जबलपुर में वायु प्रदूषण का मामला गंभीर होता जा रहा है. यहां AQI का स्तर 321.71 PM नापा गया. तीसरे नम्बर पर इंदौर है और यहाँ का AQI का स्तर 306.75 PM वहीं चौथे नम्बर पर राजधानी भोपाल है जहाँ का AQI का स्तर 305.73 PM रिकॉर्ड किया गया.
ग्वालियर सबसे बेहतर
दिल्ली के नजदीक होने के बावजूद ग्वालियर में मध्यम (Moderate) रहा प्रदूषण का स्तर और यहाँ AQI का स्तर 171.93 PM दर्ज किया गया. माना जा रहा है कि दीवाली से लेकर देव उठानी ग्यारस तक पटाखे फोड़े जाने से भी हवा जहरीली हुई है.
यह भी पढ़ें-
MP News: झांसा देकर महिला डॉक्टर से अफसर ने कई बार बनाया शारीरिक संबंध, जब शादी की बात की तो...