(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP News: जबलपुर दोस्त को बचाने के प्रयास में बीजेपी नेता का बेटा नर्मदा में कूदा, दोनों युवकों की मौत
Jabalpur News: नर्मदा में डूबे बीजेपी नेता के बेटे और उनके दोस्त के शव पुलिस ने गोताखोरों की मदद से बरामद कर लिया है. पुलिस ने शव को जांच के लिए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जुट गई है.
Jabalpur: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) के में नर्मदा (Narmada) में नहाने गए दो नौजवानों की दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों में बीजेपी (BJP) के पूर्व ग्रामीण जिला अध्यक्ष शिव पटेल का बेटा भी शामिल है. दोनों युवकों की मौत के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा है.
दरअसल बीजेपी नेता शिव पटेल के बेटे अतुल पटेल अपने चार दोस्तों के साथ तिलवारा के समीप दद्दा घाट में नर्मदा स्नान के लिए गय था. इसी बीच अतुल का दोस्त अनुराग नर्मदा में नहाने के लिए कूद गया. गहरे पानी मे जाने से अनुराग डूबने लगा. अपने दोस्त अनुराग को बचाने के लिए अतुल ने भी नर्मदा नदी में छलांग लगा दी. घटनास्थल पर पहुंचे मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष विनोद गोंटिया के मुताबिक दोनों युवकों की डूबने से मौत हो गई.
पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवकों के शव निकाला
बताया जा रहा है कि अनुराग पटेल को तैरना नहीं आता था. अपने दोस्त को डूबता देखकर अतुल ने नदी में छलांग लगाई और उसे बचाने की कोशिशों में जुटा रहा, लेकिन इसी बीच वे दोनों गहरे पानी में समा गए. दोनों की नर्मदा में ही जल समाधि बन गई. तिलवारा क्षेत्र के दद्दा घाट में हुए इस दर्दनाक हादसे की खबर पाकर बड़ी तादाद में क्षेत्रीय जन पहुंचे और गोताखोरों की मदद से दोनों युवकों को तलाश शुरू की गई. काफी देर बाद पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दोनों युवकों के शवों को नदी से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
घर से घूमने की बात कह कर निकले थे युवक- सीएसपी अंकिता
बीजेपी के पूर्व ग्रामीण जिला अध्यक्ष शिव पटेल के बेटे की नर्मदा में डूबने से मौत की खबर पाकर बड़ी तादाद में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे. बरगी सीएसपी अंकिता खातरकर ने बताया कि मृतक युवक संजीवनी नगर इलाके के रहने वाले है. वे सुबह परिजनों को घूमने जाने की बात कह कर घर से निकले थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: MP: कर्नाटकर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर दिग्विजय सिंह ने दिय नया नारा, BJP विधायक का पलटवार दी इस बात चुनौती