Road Accident: मध्य प्रदेश के जबलपुर से 50 किमी दूर सिहोरा में शुक्रवार सुबह भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हो गया. दरअसल यहां राष्ट्रीय राजमार्ग 30 (National Highway 30)  के धनगवां गांव के पास तेज रफ्तार कार ट्राले से टकरा गई. इस हादसे में महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणेगांव के संत त्यागी महाराज सहित दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई,जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सिहोरा पुलिस (Sehora Police) ने घायल को जबलपुर के सरकारी मेडिकल अस्पताल भर्ती कराया है. वहीं दोनों शवों को भी पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवाया दिया है.


हादसे में दो लोगों की मौत 1 घायल
जबलपुर के पुलिस कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र नासिक जिले के संत त्यागी महाराज (Sant Tyagi Maharaj) छत्तीसगढ़  में किसी संत के आश्रम गए थे. शुक्रवार सुबह वे अपने अनुयायियों के साथ सफारी के
कार क्रमांक MH 26 AK 7133 से वापस महाराष्ट्र जा रहे थे. तभी सिहोरा थाना के धनगवां गांव के पास एक ट्राला क्रमांक NL 02 N 9314 से उनकी कार टकरा गई.इस घटना में संत त्यागी महाराज और बलिराम नाम के व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई.वहीं रतन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए.कार में 7 लोग सवार थे.


घना कोहरा बना हादसे की वजह
घटना की वजह घना कोहरा बताया जा रहा है.कोहरा के कारण कार चालक को सड़क पर चल रहा ट्राला साफ नजर नहीं आया, जिसके चलते ये दुर्घटना हुई है. फिलहाल पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है.ट्राला चालक प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश निवासी मोहम्मद नफीस को गिरफ्तार कर लिया गया है.


ये भी पढ़े


Bhopal News: मध्य प्रदेश में 76 लाख बच्चों की छात्रवृत्ति अटकी, सख्त आदेश के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई


MP Job Alert: मध्य प्रदेश के इस विभाग में निकली वैकेंसी, यहां जानें इन भर्तियों से जुड़ी सभी अहम जानकारियां