जबलपुर: कोरोना के नए वेरिएंट के खतरे को देखते हुए जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर दक्षिण अफ्रीका सहित अन्य देशों से आने वाले सभी यात्रियों की कोविड जांच की जायेगी. उनसे वैक्सिनेशन के बारे में भी जानकारी ली जायेगी. गौरतलब है कि बीते दिनों अफ्रीकी देश बोत्सवाना से दिल्ली होकर जबलपुर पहुंची एक महिला सैन्य अधिकारी के मामले में आये अलर्ट के बाद यह निर्णय लिया गया है.


स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल टीम बाहर से आने वाले यात्रियों का कोरोना टेस्ट कराएगी

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रत्नेश कुररिया ने स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल टीम गठित की है. यह टीम एयरपोर्ट पर साउथ अफ्रीका के साथ अन्य देशों से आने वाले यात्रियों की पहचान करके उनका कोरोना टेस्ट सुनिश्चित करेगी.डॉ कुररिया ने यात्रियों की कोविड एवं वैक्सीनेशन सबंधी जांच के कार्य में एयरपोर्ट प्रबंधन से भी मोबाइल टीम को समुचित सहयोग प्रदान करने हेतु कहा है.किसी भी प्रकार की कठिनाई आने पर डॉ प्रियंक दुबे व डॉ शुभम अवस्थी से सम्पर्क करने की सलाह दी गई है.




नवंबर में ब्रिटेन से आये 165 लोग

सीएमएचओ डॉ रत्नेश कुररिया के मुताबिक कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए सावधानी बरती जा रही है. हालांकि नवंबर माह में तकरीबन 165 यात्री ब्रिटेन से जबलपुर आये थे.जिनके विषय मे पूरी जानकारी जुटाकर कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित किया गया है.




जबलपुर में मिले दो पॉज़िटिव

जबलपुर में फिलहाल कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है.मंगलवार को दो लोग कोरोना पॉज़िटिव पाए गए जबकि अस्पताल में भर्ती कोरोना के एक मरीज को डिस्चार्ज किया गया है. वहीं प्रशासन ने मास्क को लेकर फिर सख्ती बरतने के निर्देश दिए है. मास्क न लगाने वालों के चालान किये जा रहे है.


ये भी पढ़ें


UP Weather Report: दिसंबर में यूपी के मौसम में होंगे बहुत बदलाव, कई दिन होगी बारिश और कंपकंपा देगी ठंड


Delhi-NCR Weather Forecast of December: दिसंबर में दिखेंगे दिल्ली में मौसम के कई रंग, धूप, बारिश के साथ-साथ पड़ेगी जोरदार ठंड, प्रदूषण भी होगा कम