Jabalpur News: महिला ने फर्नीचर बेचने के लिए दिया था ऑनलाइन विज्ञापन, साइबर अपराधी ने झांसा देकर ठग लिए 84 हजार रुपये
जबलपुर में एक महिला के फर्नीचर बेचने के विज्ञापन को देखकर साइबर अपराधी ने उससे 84 हजार रुपये ठग लिए. पीड़ित महिला ने इस मामले में पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
जबलपुर: आजकल सभी को लगता है कि पुराना समान बेचने के लिए सोशल प्लेटफॉर्म बेहतरीन जगह है. लोग मानते हैं कि इन प्लेटफॉर्म पर पुराने समान की बेहतरीन कीमत मिल जाती है.लेकिन शातिर साइबर अपराधियों ने अब इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को भी ठगी का अड्डा बना लिया है.
ऑनलाइन विज्ञापन देखकर साइबर अपराधी ने महिला को किया था फोन
बता दें कि जबलपुर में एक ऑनलाइन कंपनी पर फर्नीचर बेचने का विज्ञापन देखकर साइबर अपराधियों ने एक महिला को 82 हजार की चपत लगा दी. मामला गोरखपुर थाना क्षेत्र की पाश कालोनी आदर्श नगर का है. यहां की निवासी स्वाति ग्रोवर ने अपने घर का पुराना फर्नीचर बेचने के लिए ऑनलाइन विज्ञापन डाला था. उन्होंने फर्नीचर की डिटेल के साथ उसकी कई फ़ोटो भी अपलोड़ की थी.
फर्जी पेमंट लिंक भेजकर साइबर अपराधी ने महिला को ठगा
गोरखपुर थाना पुलिस के मुताबिक विज्ञापन पोस्ट करने के दूसरे ही दिन किसी व्यक्ति ने स्वाति ग्रोवर को फोन करके फर्नीचर खरीदने की बात की. लेकिन ये शख्स असल में साइबर ठग था. उसने महिला को कॉल कर झांसे में ले लिया और आधी रकम खाते में ट्रांसफर करने की बात कही और उनका फोन पे नंबर लेकर एक लिंक मैसेज भेजा. हर बार पेमेंट लिंक फेल होने की बात कहकर ठग ने महिला को दस बार मैसेज के माध्यम से पेमेंट लिंक भेजी. महिला हर बार लिंक को खोलकर वेरिफाई करती रही. ऐसा करने से महिला के बैंक खाते से दस बार मे 82 हजार रुपए निकल गए.
वहीं जब स्वाति गर्ग को ठगे जाने का पता चला तो उसने गोरखपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. वहीं गोरखपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.