जबलपुर: मूंगफली चोरी के शक पर जबलपुर में एक युवक की हत्या कर दी गई.यह सनसनीखेज वारदात 27 नवंबर की है,जब एक युवक गोरा बाजार थाना क्षेत्र के तिलहरी इलाके में लहूलुहान हालात में मिला था. उसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई. वहीं पुलिस ने चौबीस घंटे के भीतर युवक की हत्याकांड से पर्दा उठा दिया और सड़क किनारे मूंगफली बेचने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी उत्तर प्रदेश के बदायूं का रहने वाला है और एक महीने पहले ही मूंगफली बेचने जबलपुर आया था.


जबलपुर एसपी ने किया मामले का खुलासा


जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने एक बताया कि ब्लाइंड मर्डर का खुलासा कर लिया गया है.उन्होंने बताया कि  थाना कैंट में 27 नवंबर को जिला अस्पताल से सूचना मिली थी कि सदर निवासी 28 साल के  सोहित सोनी को गंभीर रूप से घायल अवस्था मे परिजनों द्वारा लाया गया है. हालांकि डाक्टर ने उसे अस्पताल पहुंचते ही मृत घोषित कर दिया. इस सूचना पर जिला अस्पताल पहुंची पुलिस को मृतक के भाई सौरभ सोनी ने बताया कि सोहित सोनी आर्मी के सप्लाई डिपो मे मजदूरी करता था और सदर में अपनी ससुराल में रहता था.


27 नवंबर को सोहित सोनी के साढू भाई के लडके दीपांशू ने उसे मोबाईल पर बताया कि उसका भाई सोहित अनंतारा कालोनी के पास सड़क किनारे पडा है और उसके शरीर में चोट के निशान है.  उसने अपनी भाभी लक्ष्मी सोनी के भाई संदीप बर्मन को फोन लगाकर घटना बतायी एवं भाई को घर लेकर आने को कहा. इसके बाद वह काम से सीधे सदर स्थित भाई सोहित के घर पहुंचा.सोहित अपने घर के बाहर लहूलुहान हालात में मिला उसके दोनों हाथ, दोनों पैरों, पीठ पर गहरी चोट के निशान थे.वे लोग उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डाक्टरों ने सोहित सोनी को मृत घोषित कर दिया.




पुलिस पूछताछ में 19 वर्षीय मूंगफली विक्रेता ने कबूला जुर्म
वहीं प्रकरण की विवेचना के दौरान पुलिस ने संदेह के आधार पर घटना स्थल अनंततारा के आगे एक 19 वर्षीय मूंगफली विक्रेता गोविंद मौर्य को अभिरक्षा में लेकर सघन पूछताछ की तो उसने अपना अपराध कबूल कर लिया. पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी गोविंद मौर्य ने बताया कि वह बदायू (उ.प्र.) का रहने वाला है. उसने करीब एक माह पूर्व जबलपुर आकर अनंततारा कालोनी के आगे रोड़ के किनारे दुकान लगाकर मूँगफली बेचने का काम शुरू किया था.


उसने बताया कि 26 नवंबर की रात खाना खाकर वह दुकान के चारो ओर सफेद बोरियों का पर्दा लगाकर सो गया था. रात के लगभग 3.45 बजे हवा की वजह से उसकी नींद खुली तो उसने देखा कि दुकान के एक तरफ की बोरियों के पर्दे खुले हुये हैं और एक शख्स उसकी दुकान से एक बोरा मूंगफली चोरी करके भागने की फिराक में है. उसने चोरी कर रहे युवक को पकड़ा और हाथ मुक्कों के साथ डंडे से उसकी पिटाई की. इसके बाद वह सो गया.


पिटाई की वजह से हुई सोहित सोनी की मौत
मूंगफली विक्रेता गोविंद मौर्य की पिटाई से सोहित सोनी को गंभीर चोट आई और उसकी मौत हो गई. वहीं पुलिस ने गोविंद मौर्य के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी गोविंद मौर्य की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त डंडा भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.


ये भी पढ़ें 


UP Police SI Admit Card 2021: उत्तर प्रदेश पुलिस एसआई परीक्षा 2021 का एडमिट कार्ड जारी, इस वेबसाइट से ऐसे करें डाउनलोड


Bihar Weather Today: प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा गया, दो दिनों के बाद रात के तापमान में आएगी गिरावट