जबलपुर: भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) रचनात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से हर वोट के महत्व को समझाने के लिए एक राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता  (National Voter Awareness Competition) 'मेरा वोट मेरा भविष्य-ताकत एक वोट की' आयोजित कर रहा है. इसमें पांच प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. इस प्रतियोगिता में एंट्री करने की अंतिम तारीख 31 मार्च 2022 है. यह आयोजन राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2022 के अवसर पर किया जा रहा है. मध्य प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह प्रतियोगिता महत्वपूर्ण है. इससे लोगों में मतदान को लेकर जागरूकता आएगी और मतदाता अपने वोट के महत्व को समझेंगे.

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में का फॉर्मेट कैसा होगा?


प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता से देश की चुनावी प्रक्रिया के बारे में प्रतिभागियों की जागरूकता के स्तर का परीक्षण किया जाएगा. यह प्रतियोगिता 3 चरण (सरल, मध्यम और कठिन) में होगी. प्रतियोगिता के तीनों चरणों को सम्पन्न करने पर सभी प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट दिया जाएगा.

स्लोगन प्रतियोगिता में क्या होगा?


चुनाव प्रक्रिया के संबंध में दिए गए विषय पर अपने शब्दों को एक आकर्षक स्लोगन में प्रस्तुत करना होगा.

गीत प्रतियोगिता में क्या होगा?

इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी शास्त्रीय समकालीन आदि किसी भी रूप में गीत के माध्यम से विषय आधारित रचनात्मक प्रस्तुतियां दे सकते हैं. कलाकार और प्रतिभागी उपरोक्त विषय पर मौलिक रचनाएं साझा कर सकते हैं. कलाकार और गायक अपनी पसंद के किसी भी वाद्य यंत्र का उपयोग कर सकते हैं. गाने की अवधि 3 मिनट से अधिक नहीं होनी चाहिए.

वीडियो निर्माण प्रतियोगिता का फॉर्मेट कैसा होगा?


इस प्रतियोगिता में मुख्य विषय के अलावा, प्रतिभागियों द्वारा अन्य विषयों जैसे सूचित और नैतिक मतदान का महत्व (प्रलोभन मुक्त मतदान), वोट की ताकत, महिलाओं, विकलांग व्यक्तियों, वरिष्ठ नागरिकों, युवाओं और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं के लिए मतदान के महत्व पर भी वीडियो बनाया जा सकता है. प्रतिभागियों को उपरोक्त विषयों में से किसी एक पर केवल एक मिनिट की अवधि का वीडियो बनाना होगा.


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में आज क्या हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, यहां करें चेक


पोस्टर डिजाइन प्रतियोगिता में क्या होगा?
यह प्रतियोगिता कला का डिजाइन के प्रति उत्साही लोगों के लिए है जो प्रतियोगिता की थीम पर पोस्टर बनाएंगे. प्रतिभागी दिये गये विषय पर एक डिजिटल पोस्टर, स्केच या हाथ से पेंट किए गए पोस्टर जमा कर सकते हैं.



प्रतियोगिता में कैसे लें भाग?
प्रतिभागी भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://ecisveep.nic.in/contest/  पर पंजीकृत करके प्रतियोगिता में भाग ले सकता है. इसका लिंक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. की वेबसाईट एवं विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी उपलब्ध है.सभी प्रविष्टियाँ 31 मार्च, 2022 तक ईमेल आईडी: voter-contest@ecigov.in पर प्रतिभागियों के विवरण के साथ जमा की जाएगी.इस प्रतियोगिता में सभी आयु वर्ग के नागरिक हिस्सा ले सकते हैं.  


ये भी पढ़ें


MP News: एमपी में 2023 विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की तैयारी तेज, नए संगठन महामंत्री के सामने सियासी चुनौतियों का पहाड़