Madhya Pradesh Indore Weather Update: इंदौर (Indore) के मौसम में तापमान का उतार चढ़ाव अभी भी जारी है. दिन के समय में तपती धूप की वजह से गर्मी (Heat) का असर भी देखने को मिल रहा है. घरों में कूलर, एसी, पंखे गर्मी से बचाव का साधन बन गए है. वहीं, बाहर ठंडे पेयजल और पेड़ों की छांव के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है. रविवार को न्यूनतम तापमान बढ़कर 21, 22 डिग्री पर आ गया. रविवार को ग्वालियर (Gwalior), इंदौर (Bhopal), भोपाल और जबलपुर (Jabalpur) से कम तापमान रिकॉर्ड किया गया. इनमें जबलपुर सबसे ज्यादा गर्म रहा. 


अधिकतर जिलों में बादलों का डेरा
वहीं, मौसम वैज्ञानिक एचएल खपेडिया के मुताबिक अगले 2 दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा. दिन में गर्मी थोड़ी बढ़ सकती है. प्रदेश के मौसम पर तीन अलग-अलग सिस्टम असर डाल रहे हैं. अधिकतर जिलों में फिलहाल बादलों का डेरा है. इसके पीछे अरब सागर से आ रही नमी कारण बनी हुई है. बादलों की वजह से दिन के तापमान में बढ़ोतरी नहीं हो रही है. 


दिख रहा है पश्चिमी विक्षोभ का असर 
एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिमी राजस्थान पर हवा के ऊपरी भाग में सक्रिय है. मध्य महाराष्ट्र पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बना हुआ है. इस बीच इंदौर में रविवार को गर्मी में वृद्धि देखी गई है, जो आने वाले दिनों बढ़ती जाएगी. रविवार को अधिकतम तापमान 39.89 के करीब रहा. आने वाले दो दिनों में इसके 41 से 42 डिग्री तक जाने की संभावना है. वहीं, नर्मदापुरम, खण्डवा, रतलाम जिले में गर्म हवाएं और लू के थपेड़े चलने की अधिक संभावना है. फिलहाल, इंदौर में हवा में नमी होने के कारण गर्मी से कुछ राहत है.


ये भी पढ़ें:


MP News: हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई कराने वाला पहला राज्य बनेगा मध्य प्रदेश, सीएम शिवराज सिंह ने किया ऐलान


MP News: अब बेटियों की शादी के लिए नहीं होना पड़ेगा परेशान, कन्या विवाह योजना को लेकर आई ये बड़ी खबर