Jabalpur News: कोरोना टीकाकरण में जबलपुर दूसरे नंबर पर, इंदौर पहले नंबर पर काबिज
Jabalpur News: एमपी का जबलपुर शहर कोरोना टीकाकरण में इंदौर के बाद दूसरे नंबर पर चल रहा है. बता दें कि यहां शनिवार को 10 हजार 494 व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई गई.
जबलपुर: कोरोना टीकाकरण के मामले में जबलपुर पूरे मध्यप्रदेश में इंदौर के बाद दूसरे नंबर पर चल रहा है. अभियान के तहत जबलपुर जिले में शनिवार को 10 हजार 494 व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई गई. इसे मिलाकर जिले में अभी तक कोरोना वैक्सीन की 37 लाख 9 हजार 116 डोज लगाई जा चुकी है.
92 प्रतिशत लोगों को लगी दूसरी डोज
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एस.एस. दाहिया के अनुसार जिले में कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत 18 वर्ष से अधिक आयु के 19 लाख 77 हजार 15 व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई है. जबकि 18 लाख 20 हजार 960 व्यक्ति वैक्सीन को दोनों डोज लगवा चुके हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना वैक्सीन की सेकेण्ड डोज लगाने के मामले में जबलपुर जिला इंदौर के बाद प्रदेश में दूसरे स्थान पर बना हुआ है. जबलपुर जिले में 92 फीसदी पात्र व्यक्तियों को वैक्सीन की सेकेण्ड डोज लगाई जा चुकी है.
शनिवार और रविवार को यहां होगा कोरोना टीकाकरण
जिला टीकाकरण अधिकारी के अनुसार सौ फीसदी पात्र व्यक्तियों के वैक्सीनेट करने तक जिले में कोरोना टीकाकरण अभियान लगातार जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि अभियान के तहत रविवार 19 दिसम्बर को सार्वजनिक अवकाश के दिन जबलपुर शहर में जिला अस्पताल, सिविल अस्पताल रांझी एवं शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मनमोहन नगर में कोरोना की वैक्सीन लगाई जायेगी. जबकि जिले के ग्रामीण क्षेत्र में स्थित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में रविवार को कोरोना का टीका लगाया जायेगा.
ये भी पढे़ं-
Bihar Board Inter Admit Card: बिहार बोर्ड ने जारी किया इंटर का एडमिट कार्ड, जान लें महत्वपूर्ण बातें
यूपी में एसपी नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी से राजनीति गर्म, राजीव राय ने IT रेड पर कही यह बड़ी बात