Jabalpur: खजुराहो फिल्म फेस्टिवल पांच दिसंबर से शुरू होगा, गोविंदा सहित कई बॉलीवुड स्टार्स करेंगे शिरकत
5 दिसंबर से खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का आगाज होने जा रहा है. इस फेस्टिवल में देश भक्ति थीम पर आधारित देशभर के प्रसिद्ध फिल्म निर्देशकों की 75 फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा.
जबलपुर: खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल 5 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है. आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर खजुराहो में 11 दिसम्बर तक चलने वाले अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल की थीम देश भक्ति रखी गई है. देश भक्ति थीम पर आधारित देशभर के प्रसिद्ध फिल्म निर्देशकों की 75 फिल्मों को इस फेस्टिवल में दिखाया जायेगा. बता दें कि खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में फिल्मों के प्रदर्शन के दौरान देश के कई जाने-माने फिल्म अभिनेता, अभिनेत्रियां, निर्माता, निर्देशक और विशेषज्ञ भी उपस्थित रहेंगे.
फेस्टिवल में स्थानीय कलाकारों द्वारा तैयार की गई फिल्में भी दिखाई जाएंगी
मध्यप्रदेश के पर्यटन, संस्कृति और जनसंपर्क प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि फेस्टिवल के दौरान स्थानीय कलाकारों द्वारा तैयार की गई फिल्में भी दिखायी जायेंगी.पर्यटन और संस्कृति विभाग एवं बुंदेलखंड विकास बोर्ड के संयुक्त तत्वधान में यह फेस्टिवल आयोजित किया जा रहा है. फेस्टिवल के आयोजन से न सिर्फ देश-विदेश के पर्यटक और सैलानी प्रदेश की स्थानीय संस्कृति, पुरातात्विक धरोहर से परिचित होंगे बल्कि स्थानीय पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.
इस साल 11 टपरा टॉकीज में फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा
गौरतलब है कि खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का यह 7वां संस्करण है. इससे पहले 6 संस्करणों में महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य और ग्रामीण विकास जैसी कई महत्वपूर्ण थीम पर आधारित फिल्मों का प्रदर्शन किया जा चुका है. पर्यटको में लोकप्रिय ग्रामीण परिवेश में निर्मित एक टपरा टाकीज में फिल्मों के प्रदर्शन से प्रारंभ हुए इस महोत्सव में इस वर्ष 11 टपरा टॉकीज में फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा. इसके साथ ही खजुराहो में फिल्मों के प्रदर्शन के लिए लगभग 175 दर्शकों की क्षमता वाला एक स्थायी ऑडिटोरियम निर्मित किया जा चुका है. फेस्टिवल के दौरान प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जायेगा. सांस्कृतिक आयोजनों में स्थानीय कलाकारों को अवसर प्रदान किया जायेगा. फिल्म फेस्टिवल की एक और विशेषता कौशल हाट भी है, जिसमें स्थानीय कलाकारों द्वारा निर्मित विभिन्न उत्पादों का प्रदर्शन भी किया जायेगा.
गोविंदा,मनोज तिवारी सहित कई बड़े कलाकार फेस्टिवल में शिरकत करेंगे
बुंदेलखंड विकास बोर्ड के अध्यक्ष और प्रसिध्द अभिनेता राजा बुंदेला ने बताया कि फेस्टिवल में बॉलीवुड स्टार अभिनेता गोविंदा, राखी सावंत, मल्लिका शेरावत, मनोज जोशी, अनीता नांगिया, श्री रोहिताश गौड़, कामना पाठक, मनोज तिवारी, पंकज धीर, गुलशन पांडे सहित कई फिल्मी सितारों के अलावा जाने-माने फाइट मास्टर रवि दीवान, डायरेक्टर दिलीप ताहिल, सुभाष घई, सुभाष कपूर, तिगमांशु धूलिया, अनीस बाज्मी, संजय चहल, विशाल भारद्वाज, राजकुमार संतोषी, प्रियदर्शन, लक्ष्मण उतरेकर के अलावा उद्योगपति दिलीप रघुवंशी, रमेश चंद्र वैज्ञानिक सहित कई और हस्तियां शिरकत करेंगीं. इस वर्ष फिल्म से जुड़े विभिन्न विषयों पर संगोष्ठियों का आयोजन भी किया जा रहा है. जिसमें देश के जाने-माने फिल्म पत्रकार, लेखक और विशेषज्ञ विचार-विमर्श करेंगे.
स्थानीय नागरिकों के लिए हेल्थ कैम्प भी लगाये जाएंगे
फेस्टिवल के दौरान स्थानीय नागरिकों के लिए हेल्थ कैम्प भी लगाये जा रहे हैं.कैम्प में आंख, किडनी और अन्य प्रमुख बीमारियों से संबंधित जांच कर उन्हें आवश्यक परामर्श दिया जायेगा. पिछले वर्षों में इस महोत्सव में शेखर कपूर, मनमोहन शेट्टी, रमेश सिप्पी, जैकी श्रॉफ, किरण कुमार, डॉ. चन्द्र प्रकाश द्विवेदी, तनुजा, अनुपम खेर, राहुल रवैल, अनुराग बासु, बोनी कपूर, गोविन्द निहलानी, रमेश तौरानी, सुभाष घई और प्रहलाद कक्कड़ जैसी हस्तियां शिरकत कर चुकी हैं. मंदिरों के लिए प्रसिद्ध खजुराहो और पन्ना टाईगर रिजर्व को रेखांकित करते हुए शेखर कपूर ने खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए "टैम्पल टाईगर एण्ड टपरा टाकीज" टैग लाईन दी है.
ये भी पढ़ें
Bihar Crime: छपरा में स्वर्ण व्यवसायी से 20 लाख की लूट, पुलिस की वर्दी में आए थे हथियारबंद अपराधी