Jabalpur Nagar Nigam: जबलपुर में मां नर्मदा तीर्थ स्थल ग्वारीघाट में नगर निगम द्वारा नर्मदा सफाई का अभियान चलाया गया. संत गिरिशानंद महाराज एवं साध्वी ज्ञानेश्वरी दीदी के विशेष आतिथ्य में स्वच्छता श्रमदान के तहत नर्मदा तट की सफाई की गई. इस सफाई अभियान में स्कूली बच्चों ने भी अपनी सहभागिता दिखाई. मां नर्मदा के तीर्थ स्थल ग्वारीघाट पर हर दिन हजारों के संख्या में लोग स्नान और दर्शन के लिए आते हैं.



आम लोगों ने भी लिया हिस्सा
सभी ने मिलकर माँ नर्मदा तट में बिखरे पड़े कचरे को साफ किया. नगर निगम की ओर से इस अवसर पर सभी श्रध्दालुओं एवं दुकानदारों से अपील की गई कि जीवन दायनी माँ नर्मदा के तट पर पॉलीथिन का उपयोग न करें. किसी भी प्रकार की गंदगी न करें. माँ नर्मदा को साफ एवं स्वच्छ रखने में नगर निगम का सहयोग करें. गौरतलब है कि नर्मदा तट ग्वारीघाट में पॉलीथिन का उपयोग प्रतिबंधित है. सफाई अभियान के दौरान स्कूली बच्चों के साथ आम लोगों ने भी तट को साफ करने में पूरा सहयोग किया. 

हर समय होती है सफाई
नगर निगम के सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अनिल बारी, प्रभारी मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक सुश्री अगस्ते, राधा पवार एवं स्कूली विधार्थियों ने इसमें भाग लेकर सफाई श्रमदान करते हुए मां नर्मदा के तटों की सफाई की. बता दें कि जबलपुर में नर्मदा नदी के तटों को बड़ा तीर्थ स्थल माना जाता है. प्रतिदिन यहां हजारों की संख्या में लोग नर्मदा स्नान और दर्शन के लिए पहुंचते हैं. कई सामाजिक संगठन भी समय-समय पर नर्मदा सफाई का अभियान चलते रहते हैं. वहीं प्रशासन द्वारा भी घाटों की सफाई हर कुछ दिनों पर कराई जाती है.


ये भी पढ़ें-


Jabalpur News: जबलपुर फूड महोतस्व में मिलेगा मटर का मुरब्बा,मटर का केक, जानिए कैसे बढ़िया स्वाद जिताएगा इनाम


Ujjain News: उज्जैन में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, कागजों तक सिमट गया प्रशासन का आदेश