जबलपुर: उमरिया जिले के बांधवगढ़ नेशनल पार्क में फिर एक टाइगर की मौत हो गई है. बता दें कि मादा टाइगर T-66 को रेस्क्यू करके घायल अवस्था मे इनक्लोजर एरिया में लाया गया था लेकिन जबलपुर से गये वेटनरी डॉक्टरों के इलाज के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका.गौरतलब है कि बांधवगढ़ नेशनल पार्क में एक साल के भीतर 12 टाइगर अपनी जान गंवा चुके हैं.


चार दिन पहले टाइगर को किया गया था रेस्क्यू
बांधवगढ़ नेशनल पार्क के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कुछ दिनों से पनपथा परिक्षेत्र के खितौली कोर एरिया में एक घायल मादा टाइगर T-66 को हाथियों एवं कर्मचारियों के सहयोग से ट्रैक किया जा रहा था. उसके स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखी जा रही थी,लेकिन चोट में सुधार होता नहीं दिखा तो उसे चार दिन पहले रेस्क्यू किया गया.यह टाइगर कई दिनों से घायल थी और उसे चलने फिरने में तकलीफ हो रही थी.उसने खाना भी छोड़ दिया था.स्वाभाविक रूप से रिकवर न होने की वजह से उसको रेस्क्यू कर इनक्लोजर एरिया में शिफ्ट किया गया था.


टाइगर के पिछले दाहिने पैर में थी गंभीर चोट
टाइगर के पिछले दाहिने पैर में गंभीर चोट थी, जिसका ऑपरेशन जबलपुर के नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय डा शोभा जांवरे, डा अमाले, डॉ सोमेंस एवं डॉ नितिन गुप्ता और सहायक शल्यज्ञ विशेषज्ञ दल द्वारा किया गया था. बारहा इनक्लोजर एरिया में डॉक्टरों की सतत निगरानी में रख उसका उपचार किया जा रहा था लेकिन रविवार को उसकी मौत हो गई.


11 महीनों में बांधवगढ़ में दो शावकों सहित 12 टाइगर की हुई मौत
इस साल के ग्यारह महीनों में अभी तक बांधवगढ़ में दो शावकों सहित कुल 12 टाइगर की मौत हो चुकी है. वहीं इस वर्ष अभी तक पांच तेंदुए भी अपनी जान गंवा चुके हैं.माना जा रहा है कि पांच टाइगर की मौत शिकारियों की वजह से हुई. बांधवगढ़ में इस साल के 11 महीने के अंदर 12 टाइगर, तीन तेंदुए और दो हाथियों की मौत हो हुई चुकी है.बीते साल सात टाइगर की मौत हो गई थी जिसमें छह शावक शामिल थे. दो बार एक साथ दो-दो शावकों की मौत हुई जबकि तीसरी बार दो शावक और उनकी मां सोलो की भी मौत हो गई थी.


बता दे कि भोपाल निवासी पर्यावरण कार्यकर्ता अजय दुबे द्वारा मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में दायर याचिका में बताया गया है कि टाइगर स्टेट मध्य प्रदेश में साल 2021 में अब तक 37 टाइगर की मौत की पुष्टि हो चुकी है.अकेले बाँधवगढ़ में 12 टाइगर मरे हैं.


ये भी पढ़ें


UP Police SI Admit Card 2021: उत्तर प्रदेश पुलिस एसआई परीक्षा 2021 का एडमिट कार्ड जारी, इस वेबसाइट से ऐसे करें डाउनलोड


Bihar Weather Today: प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा गया, दो दिनों के बाद रात के तापमान में आएगी गिरावट