जबलपुर: जिले के आदिवासी क्षेत्र कुंडम में 14 नवंबर को सड़क पर मृत मिले ओमप्रकाश यादव (37) की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा दी है. पुलिस के मुताबिक 22 हजार रुपए की सुपारी देकर ओमप्रकाश की उसकी पत्नी सरोज बाई ने अपनी मां रतनी बाई, बड़ी बहन ओमबाई यादव और जीजा राजेंद्र यादव के साथ मिलकर कराई थी. कटनी जिले के शातिर बदमाश बंटी उर्फ रामकिशोर पटेल को 22 हजार रुपए हत्या की सुपारी दी गई थी. जिसके बाद बंटी ने अपने दोस्त सत्यम पटेल के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था.
जबलपुर के एडिशनल एसपी संजय अग्रवाल ने किया मामले का खुलासा
जबलपुर के एडिशनल एसपी संजय अग्रवाल ने प्रकरण का खुलासा करते हुए बताया कि 14 नवंबर को ओमप्रकाश यादव की लाश सड़क पर मिली थी. घटनास्थल से 500 मीटर दूर रामा यादव के खेत में छिवला के पेड़ के पास काफी खून फैला मिला था. मौके पर मोबाइल कवर, सिम, भाजीबड़ा का टुकड़ा, नमकीन के दो पैकेट, तीन प्लास्टिक गिलास भी पड़े हुए मिले थे. इसके बाद पुलिस ने ओमप्रकाश के मोबाइल का सीडीआर निकाला तो कड़ी दर कड़ी जुड़ती चली गई. उसके मोबाइल पर आखिरी कॉल कटनी जिले के ढीमरखेड़ा बांध निवासी बंटी उर्फ रामकिशोर पटेल की मिली थी.


मृतक की कॉल डिटेल से पुलिस ने जोड़ी कड़ी दर कड़ी


इसके बाद पुलिस ने बंटी के मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाई तो उसकी बातचीत संजय नगर अधारताल निवासी सत्यम पटेल और मृतक के बड़े साढ़ू राजेंद्र से पाई गई. अब पुलिस ने पहले सत्यम और फिर राजेंद्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो हत्या का राज खुल गया. पहले से जान-पहचान होने के कारण सत्यम और बंटी ने पहले मृतक को शराब पिलाई और फिर लोहे के रॉड से उसकी हत्या कर दी.घटना को सड़क दुर्घटना का रूप देने के लिए उन्होंने ओमप्रकाश की लाश सड़क पर फेंक दी. पूछताछ में राजेंद्र ने बताया कि हत्या के बाद बंटी ने काम होने की सूचना राजेंद्र को दी थी.


पत्नी और सास ने दी थी ओमप्रकाश की सुपारी
पुलिस के मुताबिक ओमप्रकाश यादव शराब और गांजा पीने का आदी था.वह नशा करके आये दिन अपनी पत्नी,सास और उसके बाकी परिजनों से मारपीट करता था.ओमप्रकाश की हरकतों से तंग होकर पत्नी और सास ने 22 हजार की सुपारी देकर उसे रास्ते से हटाने का प्लान बनाया था. वही पुलिस ने मृतक की पत्नी सरोज बाई,बहन ओम बाई, सास रतनी बाई,राजेन्द्र यादव और सत्यम को गिरफ्तार कर लिया है मुख्य आरोपी बंटी उर्फ रामकिशोर पटेल अभी फरार हैं उनकी तलाश जारी है.


ये भी पढ़ें


UP News: मुजफ्फरनगर में छेड़छाड़ का विरोध किया तो दबंगों ने पीड़िता के परिवार पर जानलेवा हमला बोला, चार घायल


UP Free Laptop Yojna: यूपी फ्री लैपटॉप योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराने का आज अंतिम दिन, यहां से करें अप्लाई