Jabalpur News: ट्रक संचालकों ने RTO पर अवैध वसूली का लगाया आरोप, AIG को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की
जबलपुर में ट्रक संचालकों ने आरटीओ पर अवैध वसूली का आरोप लगया है. इस संबंध में ट्रक चालकों ने आईजी ऑफिस पहुंचकर एआईजी को ज्ञापन सौपा और आरटीओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की है.
![Jabalpur News: ट्रक संचालकों ने RTO पर अवैध वसूली का लगाया आरोप, AIG को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की Madhya Pradesh Jabalpur News: Truck operators accuse RTO of illegal recovery, demanding action by submitting memorandum to AIG ANN Jabalpur News: ट्रक संचालकों ने RTO पर अवैध वसूली का लगाया आरोप, AIG को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/30/3b20d4cf5c602b75c3afa126a1b1092a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर के आईजी ऑफिस में ट्रक संचालकों ने एक ज्ञापन सौंपकर आरटीओ पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग की है. पुलिस के एआईजी ऋषि सरोठिया को शिकायत करते हुए ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन ने बताया कि हाल ही में सिवनी जिले के घंसौर चेक पोस्ट पर आरटीओ कर्मियों द्वारा ट्रक चालकों को रोका गया और पूरे दस्तावेज होने के बाद भी उनसे 1500 से 5 हजार तक की रिश्वत मांगी गई. जब ट्रक चालक पैसे देने में असमर्थ रहे तो ट्रकों को वहीं खड़ा करवा लिया गया और सुबह पैसे लेने के बाद ही जाने दिया गया. इस घटना में आरटीओ कर्मचारियों से विवाद का वीडियो भी वायरल हो रहा है.
मध्यप्रदेश के हर आरटीओ चेक पोस्ट पर हो रही गुंडा वसूली
वहीं जबलपुर ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डी एस पटेल का कहना है कि आरटीओ कर्मियों द्वारा सारे दस्तावेज होने के बाद भी गुंडा टैक्स की वसूली की जा रही है जिससे कई बार उनके ट्रक दो तीन दिनों तक खड़े करवा लिए जाते हैं और माल की डिलीवरी लेट होती है. ट्रकों से जाने वाला माल कई बार दूसरे राज्यों में पहुंचाना होता है. दूसरे राज्यों द्वारा इस तरह से गुंडा टैक्स वसूली नहीं की जाती है. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के लगभग हर आरटीओ चेक पोस्ट पर इसी तरह से वसूली की जा रही है. जिसकी शिकायत करने के बाद भी कार्यवाही नहीं होती है.
24 नवंबर को मक्का से भरे ट्रक को चेक पोस्ट पर रोकर की गई वसूली
दरअसल 24 नवम्बर को डी एस पटेल के मक्का से भरे ट्रक को घंसौर चेक पोस्ट पर रोका गया था. इस दौरान आरटीओ कर्मचारी ने ट्रक चालक से 1500 रुपये ले लिए. जब ट्रक माल डिलीवर करके वापस लौटा तो उसे फिर रोक लिया गया. इसकी जानकारी मिलते ही ट्रक मालिक और संगठन के अन्य पदाधिकारी मौके पर पहुंचे.बाद में आरटीओ कर्मचारियों से ट्रक चालकों के पैसे वापस करवाये गए.
AIG ऋषि सरोठिया ने ट्रक चालकों को जांच करवाने का दिया आश्वासन
ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन का कहना है कि उनके द्वारा घंसौर थाने में इसकी शिकायत दी गई. जहां बाद में आरटीओ के कर्मचारी भी पहुंच गए और ट्रक मालिकों के खिलाफ बदसलूकी की शिकायत करने की धमकी दी गई. बहरहाल जबलपुर संभाग के आईजी कार्यालय में असिस्टेंट आईजी ऋषि सरोठिया ने ट्रक चालकों की शिकायत लेकर जांच करवाने और उचित कार्यवाही करवाने का भरोसा जताया है.
ये भी पढ़ें
Bihar Crime: छपरा में स्वर्ण व्यवसायी से 20 लाख की लूट, पुलिस की वर्दी में आए थे हथियारबंद अपराधी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)