Jabalpur News : जबलपुर का मटर भले ही दुनिया भर में अपनी पहचान बना चुका है और महंगे दामों पर बिकता है. लेकिन आजकल सही दाम ना मिलने से मटर उगाने वाले किसानों की हालत खराब है. आलम यह है कि किसानों को मटर के उत्पादन की लागत भी नहीं मिल पा रही है. इस बार जिले में 20 नवम्बर से मटर खरीदी शुरु हुई थी. आंकड़ों के अनुसार 3 दिसम्बर तक जिले के करीब 5 हजार किसानों से 40 हजार क्विंटल मटर खरीदी जा चुकी है.

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जबलपुर मटर की पहचान
जबलपुर जिले में हर साल मटर का बंपर उत्पादन होता है. यहां की कृषि उपज मंडी में हर दिन सैकड़ों ट्रक मटर पहुंच रहा है. लेकिन कई बार किसानों को घंटों अपनी बारी का इंतजार करना रहा है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मटर को पहचान मिलने के बाद किसानों में भी इसके उत्पादन को लेकर उत्साह है. हालांकि दुखद पहलू यह है कि किसानों का मटर मंडियों में सस्ते दामों में बिकता है. राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय बाजारों में इसकी कीमत कई गुना हो जाती है. जिसका फायदा सिर्फ व्यापारियों और उद्योगपतियों को मिलता है.

नहीं मिल रहा सही दाम
विजय नगर स्थित कृषि उपज मंडी में मटर लेकर पहुंचने वाले किसान जित्तू ठाकुर ने बताया कि यहां मटर खरीदी की व्यवस्था ठीक है. दाम कम होने के कारण उन्हें नुकसान हो रहा है. किसानों का कहना है कि 12 हजार रुपये प्रति क्विंटल मटर का बीज आता है. जुताई से लेकर मटर को तोड़ने और मंडी तक लाने में प्रति एकड़ लगभग 30 हजार रुपये का खर्च आता है. जबकि मंडी में मटर बेचने के बाद औसत 20 हजार रुपये प्रति एकड़ की आमदनी हो रही है. ऐसे में किसान को मटर का उत्पादन करने में घाटा हो रहा है.


क्या कहते है मटर की खेती करने वाले किसान
मटर उगाने वाले किसान पंचम सिंह के मुताबिक यह मटर देश और दुनिया में भले ही कई गुना कीमत में बिके लेकिन इससे किसान को कोई फायदा नहीं हो रहा है. मटर के टूटने के बाद इसे घर पर रखने या भंडारण करने के संसाधन भी काफी महंगे हैं. इसलिए साधारण किसान इसका भंडारण भी नहीं कर सकता है. ऐसे में औने-पौने दामों पर किसानों को मटर बेचना पड़ रहा है.


वहीं कलेक्टर कर्मवीर शर्मा का कहना है कि जिले में मटर उत्पादन के वर्तमान रकबे में वृद्धि, अच्छे किस्म के बीजों की बोनी व मटर के प्रसंस्करण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा हैं. इसके नेटवर्क को व्यापक स्वरूप देकर जबलपुर के मटर की ग्लोबल ब्रांडिंग भी की जायेगी. इससे जिले के मटर उत्पादक किसानों को पहले से कहीं अधिक मुनाफा होगा.


ये भी पढ़ें-


मथुरा: ठाकुर बांके बिहारी के दर्शन करने पहुंची बॉलीवुड एक्ट्रेस Kangna Ranaut, चुनाव में बीजेपी के प्रचार को लेकर कही ये बड़ी बात


UP Crime News: पुलिस ने मंदिर के पुजारी और साध्वी की हत्या का किया खुलासा, सामने आई हैरान करने वाली वजह