जबलपुर: अब वह दिन दूर नहीं जब जबलपुर के घरों में पीएनजी गैस के माध्यम से रसोई का चूल्हा जलेगा.संभाग में बंद पड़ी फर्टिलाइजर इंडस्ट्री भी एक बार फिर चल पड़ेगी और सस्ते ईंधन से भी शहरवासी लाभान्वित हो सकेंगे.यह दावे और बातें हवा-हवाई नहीं है दरअसल  गेल यानी गैस अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड द्वारा मुंबई -नागपुर -झाड़सुगुड़ा पाइपलाइन परियोजना से अब मध्य प्रदेश के 3 जिलों को भी जोड़ दिया गया है.परियोजना की निर्माण तिथि और समय सीमा को देखते हुए यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि 2024 तक मध्य प्रदेश के 3 जिलों में सीएनजी,पीएनजी ,एलपीजी और इंडस्ट्रियल गैस की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में होगी.


1390 किलोमीटर की इस गैस पाइपलाइन परियोजना में 317 किलोमीटर की पाइप लाइन मध्य प्रदेश के 3 जिलों को जोड़ेगी. ये परियोजना प्रदेश में पर्यावरण अनुकूल ऊर्जा उपलब्ध कराने की दिशा में बड़ा कदम है.इससे औद्योगिक विकास को भी गति मिलेगी.

योजना की कितनी लागत है?
गेल के स्वतंत्र डायरेक्टर अखिलेश जैन बताते हैं की योजना की कुल लागत 7844 करोड़ है.कहने को पहले मुंबई -नागपुर- झारसुगुड़ा पाइपलाइन परियोजना मध्य प्रदेश से ना होते हुए गोदिया और राजनांदगांव के रास्ते झारसुगुड़ा की ओर जा रही थी,लेकिन पद संभालते ही उन्होंने गेल इंडिया के प्रबंधन से आग्रह करते हुए मध्य प्रदेश में भी जबलपुर जिले तक इस पाइप लाइन का विस्तार करने की मांग रखी थी जिसे स्वीकार कर लिया गया.


मई 2023 तक गैस पाइप लाइन जबलपुर आने की पूरी उम्मीद
फिलहाल योजना के अंतर्गत पाइप लाइन बिछाने का काम सिवनी जिले बीके लखनादौन तक पहुंच गया है और अनुमान है कि मई 2023 तक गैस पाइप लाइन जबलपुर में आ जाएगी.पाइप लाइन के जबलपुर में पहुंच जाने के बाद शहर में सीएनजी, पीएनजी ,इंडस्ट्रियल गैस और एलपीजी की उपलब्धता आसान होगी. अलग-अलग गैस की उपलब्धता से औद्योगिक विकास के रास्ते भी खुलेंगे.कहा जा रहा है कि पूर्व में जो फर्टिलाइजर इंडस्ट्री महाकौशल में बंद हो चुकी है,अब उसे भी पुनर्जीवित करने और नई इंडस्ट्री की स्थापना में मदद मिल सकेगी. वहीं यातायात परिवहन के लिहाज से बात करें तो सीएनजी गैस की उपलब्धता से शहरवासी सस्ता ईंधन पा सकेंगे जो पर्यावरण के लिए भी अच्छा होगा.


ये भी पढ़ें


MP News: भोपाल में जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, डी-मार्ट से 42 लाख रुपये से अधिक का खाद्य तेल किया जब्त


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली से यूपी और एमपी तक आज Petrol- Diesel की कीमत में कितनी मिली राहत? चेक करें नई रेट लिस्ट