MP Crime News: जबलपुर (Jabalpur) के तिलवारा थाना (Tilwara Thana) क्षेत्र के परासिया हार गांव में 80 दिन पहले एक किसान की सिर काटकर हत्या करने के सनसनीखेज मामले का खुलासा हो गया है. खेत की रखवाली कर रहे बुजुर्ग किसान की सिर काटकर हत्या करने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
क्या थी घटना
80 दिन चली पड़ताल के बाद पुलिस ने हत्या का राज खोल दिया. आरोपियों ने परिवार के सदस्यों की बीमारी ठीक न होने से झाड़ फूंक करने वाले गया प्रसाद की हत्या कर सिर खेत के समीप बनी गौशाला में दफना दिया था. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात के वक्त पहने हुए खून लगे कपड़े, तीन बका, एक रॉड, एक कुदाल, बांस का बेंत और मृतक का पर्स जब्त किया है.
क्या हुआ खुलासा
एएसपी शिवेश सिंह ने बताया कि हत्याकांड की पड़ताल के दौरान पुलिस टीम को बकानुमा लोहे के हथियार का टूटा हुआ बेंत मिला है. जो परासिया हार गांव के विजय कुमार बरकड़े का था. पुलिस ने विजय को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपने पिता एवं साथियों के साथ मिलकर जादू टोना के शक पर गया प्रसाद की हत्या करना स्वीकार किया. आरोपी विजय ने बताया कि उसकी मां और बहन हमेशा बीमार रहती थी. वे लोग देसी इलाज एवं झाड़ फूंक कराते थे तो कुछ दिन ठीक रहती थी. लेकिन बाद में फिर तबीयत खराब हो जाती थी. गांव में चर्चा थी कि गया प्रसाद चोरी-छिपे जादू टोना कर लोगों को परेशान करता है. विजय के कुछ साथी भी अपने परिजनों की बीमारी से परेशान थे. पांचों आरोपियों ने मड़ई मेला के दिन मड़ई समाप्त होने के बाद गया प्रसाद की हत्या करने का प्लान बनाया.
कैसे की हत्या
एएसपी शिवेश सिंह के मुताबिक मृतक गया प्रसाद कुशराम 28 नवम्बर की रात को फसल की रखवाली के लिए खेत में ही सोया था. आरोपी फागूलाल और जगराम खेत मे बनी टपरिया से गया प्रसाद को घसीट कर बाहर लाए. सभी ने धारदार हथियार बका, सब्बल, रॉड से गया प्रसाद पर हमला कर दिया. हमला करते समय बके की बांस की बेंट टूट कर वहीं गिर गई. गया प्रसाद की हत्या करने के बाद बका से गर्दन काट दी एवं कटी हुई मुंडी बाल से पकड़कर मिट्टी में दबा दी. हत्यारों ने मृतक के जेब से पर्स निकाल लिया, जिसमें 430 रुपए एवं आधारकार्ड रखा हुआ था.
किसे किया गिरफ्तार
पुलिस ने विजय कुमार बरकड़े पिता शंकरलाल बरकड़े 24 वर्ष, शंकरलाल बरकड़े पिता बक्तूलाल बरकड़े 48 वर्ष, शिवकुमार उर्फ भूरा मर्रापा (गोंड ) पिता हिम्मत लाल 34 वर्ष, अखिलेश उर्फ फागूलाल नरेती पिता बलीराम नरेती 26 वर्ष एवं जगराम सोयाम पिता मद्दूलाल सोयाम 26 वर्ष सभी निवासी ग्राम परासिया हार थाना तिलवारा को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें-
Punjab Election 2022: जब बिक्रम मजीठिया से ठकराए नवजोत सिद्धू, कहा- सब बढ़िया है जी