MP News: शादी समारोह में बिन बुलाए मेहमान की तरह दाखिल होकर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले पति-पत्नी को पुलिस (Police) ने दबोच लिया है. पति-पत्नी की इस गैंग ने पिछले दिनों जबलपुर (Jabalpur) के अग्रसेन कल्याण मंडपम (Agrasen Mandapam) में चल रहे शादी समारोह में पहुंच कर सोने-चांदी से भरा बैग पार कर दिया था. सीसीटीवी (CCTV) फुटेज में पति-पत्नी की हरकतें कैद होने के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी.


क्या करता है पति
वीडियो के आधार पर पुलिस ने आरोपी शुभम मिश्रा और नेहा चतुर्वेदी को गिरफ्तार कर लिया है. खास बात यह है कि आरोपी पति हनुमान मंदिर में पुजारी है. बावजूद इसके वह अपनी पत्नी के साथ मिलकर चोरी की वारदातों को भी अंजाम दिया करता है.


पहले भी हो चुकी है घटना
पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि आरोपी महिला इसके पहले भी चोरी की एक वारदात को अंजाम दे चुकी है. तब उसने अपने मकान मालिक के घर से ही कीमती जेवर उड़ा दिए थे. जिसके चलते महिला को जेल की हवा तक खानी पड़ी थी. पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया कि इसके पहले की चोरी की वारदात में भी पति शामिल था. लेकिन तब उसने पति को पुलिस की कार्रवाई से बचा लिया था.


क्या बोली पुलिस
सीएसपी तुषार सिंह ने बताया कि विजय नगर थाना क्षेत्र के अग्रसेन कल्याण मंडप में शादी समारोह के दौरान ये दोनों पति-पत्नी दाखिल हुए और चुपके से जेवरात से भरा बैग लेकर चंपत हो गए. उनकी ये हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई थी. हुलिए के आधार पर उन्हें खोज लिया गया और चोरी गए जेवरात बरामद कर लिए गए. पुलिस उनसे कुछ अन्य चोरियों के बारे में भी पूछताछ कर रही है.


कहां हो रही थी घटना
हाल के दिनों में जबलपुर के भेड़ाघाट इलाके के होटल ओबेरॉय में भी शादी समारोह के दौरान इसी तरह की वारदात हुई थी. जहां आरोपियों ने खुजली वाला स्प्रे छिड़ककर बैग उड़ा लिए थे. स्प्रे छिड़कने के बाद शादी में शामिल मेहमानों को खुजली होने लगी थी. इस दौरान मची अफरातफरी का फायदा उठाकर आरोपियों ने शादी समारोह से मेहमानों का बैग उड़ा दिया था.


ये भी पढ़ें-


UP Election: गोरखपुर पहुंचे छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, आवारा पशुओं से निपटने का किसानों को दिया ये आइडिया


Delhi Covid 19 Restrictions:दिल्ली में सोमवार से नाईट कर्फ्यू सहित सभी कोरोना पाबंदियां होगी खत्म, DDMA मीटिंग में हुआ फैसला