Jabalpur News: मध्य प्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) में राशन की जमकर कालाबाजारी हो रही है. वहीं पुलिस (Police) ने कार्रवाई करते हुए एक  शख्स के घर से सार्वजनिक वितरण प्रणाली (public distribution system) का 75 क्विंटल गेंहू एवं 15 क्विंटल चावल और कई खाली बोरियां जब्त की है. जबलपुर के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि क्राइम ब्रांच को  मुखबिर से सूचना मिली थी कि भेडाघाट चौराहे के पास लखन पटेल के मकान में सार्वजनिक वितरण प्रणाली का गेहूं एवं चावल भारी मात्रा में रखा हुआ है. जिसे वह कहीं बेचने की फिराक में है.सूचना पर क्राइम ब्रांच एवं थाना भेडाघाट पुलिस द्वारा दबिश दी गयी. जिसके बाद लखन पटेल के घर के अंदर सार्वजनिक वितरण प्रणाली का 50 किलोग्राम की 150 बोरियों में गेहूं एवं 30 बोरी में चावल रखा हुआ मिला.साथ ही सैकड़ों की संख्या में शासकीय मार्का लगी हुई खाली बोरियां भी मिली.


मौके पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली का गेंहूं और चावल मिला


एसपी ने बताया कि मौके पर भेडाघाट चौराहा स्थित बिलहा शासकीय उचित मूल्य दुकान का सहायक सेल्समैन भी मिला.उसने पूछताछ में अपना नाम विनोद पटेल निवासी कैथरा परछिया बताया. वहीं सेल्समेन द्वारा गेहूं एवं चावल को दुकान से अतिरिक्त स्थान पर रखे जाने के सम्बंध में कोई संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर खाद्य अधिकारियों को सूचित किया गया.सूचना पर पहुंचे खाद्य अधिकारी संजीव अग्रवाल,आभा शर्मा, भावना तिवारी एवं सुचिता दुबे के द्वारा मौके पर लगभग 75 क्विंटल गेहूं एवं 15 क्विंटल चावल सार्वजनिक वितरण प्रणाली के खाद्यान की पहचान की गई.पुलिस अब खाद्य अधिकारी के प्रतिवेदन पर वैधानिक कार्यवाही करेगा.


सार्वजनिक वितरण प्रणाली के गेंहू एवं चावल पकड़ने में थाना प्रभारी भेडाघाट शफीक खान के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह, प्रधान आरक्षक बृजेन्द्र सिंह कंसाना, आरक्षक वीरेन्द्र सिंह, आरक्षक मुकेश परिहार, खेमचंद प्रजापति, मोहित उपाध्याय तथा थाना भेडाघाट के उप निरीक्षक राम आशीष,प्रधान आरक्षक दिनेश डेहरिया की सराहनीय भूमिका रही.



पुलिस द्वारा राशन की काला बाजारी करने वालों पर की जा रही कार्रवाई
गौरतलब है कि जबलपुर जिले में पुलिस द्वारा राशन की काला बाजारी करने वालों, मिलावटखोरों, भू माफियाओं,चिटफंड कंपनी के कारोबारियों,सूदखोरों तथा संगठित जुआ-सट्टा खिलाने वालों,अवैध शराब एवं मादक पदार्थ,नशीले इंजेक्शन के कारोबार में लिप्त असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुये सभी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है.


ये भी पढें


Ujjain News: उज्जैन पहुंचे गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी चेतावनी, देश विरोधी गतिविधि में शामिल रहने वाले को नेस्तनाबूद कर दिया जाएगा


Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल पर आज कितने रुपये बढ़े, यहां चेक करें दिल्ली, यूपी सहित तमाम राज्यों में Fuel की नई कीमत