Jabalpur News : जुआ नहीं खिलाने पर बढ़ा विवाद, लाठी-डंडों से पीटकर हत्या, तीन गिरफ्तार
Jabalpur News : जुआ न खिलाने के विवाद पर एक युवक की लाठी डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
Jabalpur News : जुआ न खिलाने के विवाद पर शहर के अधारताल इलाके में एक युवक की लाठी डंडों से पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई है. आरोपियों ने उसके ऊपर चाकू से भी कई वार किए हैं. घायल युवक की जबलपुर मेडिकल कालेज में उपचार के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
घर के बाहर ही पीटा
पुलिस के मुताबिक घटना अधारताल थाना क्षेत्र के महाराजपुर इलाके में रविवार की शाम को हुई है. यहां गौतम नगर बगीचा के पास रहने वाले अशोक केवट के बड़े बेटे आशीष केवट को घर के बाहर बाइक से आये तीन युवकों ने लाठी-डंडों से जमकर पीटा. एक युवक ने चाकू निकाल कर आशीष पर दनादन वार किए. लहूलुहान होकर आशीष जब जमीन पर गिर गया तो आरोपी बाइक से भाग खड़े हुए. आशीष के चिल्लाने की आवाज सुनकर पहुंचे परिजनों और मोहल्ले वालों ने तुरंत 108 नंबर लगाकर एम्बुलेंस बुलवाई. एम्बुलेंस से घायल युवक को जबलपुर मेडिकल कालेज अस्पताल ले गए. यहां इलाज के दौरान कुछ ही समय में आशीष की मौत हो गई.
तीनों आरोपी गिरफ्तार
पुलिस सूत्रों के मुताबिक आशीष केवट पेशे से ड्राइवर हैं. घटना वाले दिन ही उसका इलाके के ही रहने वाले सागर ठाकुर, सावन गोंटिया और रवि गोंटिया से ताश खेलने को लेकर विवाद हुआ था. क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस को बताया कि स्थानीय युवकों के साथ जुआ खेल रहे आशीष ने आरोपी युवकों को अपने साथ जुआ खिलाने से मना कर दिया था. इससे नाराज होकर वो उस समय तो चले गए लेकिन शाम को वापस आए और घर के सामने खड़े आशीष पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें-