Jabalpur News: नए साल के जश्न में किसी ने जोश में होश खोया तो खैर नहीं. जबलपुर पुलिस ने साफ चेतावनी दी है कि शराब पीकर या तेज रफ्तार से गाड़ी दौड़ाने वालों के खिलाफ वैधानिक करवाई की जाएगी. साथ ही होटल और रेस्तरां वालों को भी कोरोना नाईट कर्फ्यू का ध्यान रखते हुए ही जश्न का इंतेजाम करना होगा. न्यू ईयर पार्टी में कोरोना गाईड लाइन का सख्ती से पालन करने के निर्देश भी पुलिस द्वारा दिये गए हैं.
दुर्घटनाएं रोकने के होंगे हर उपाय
जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि नव वर्ष की पूर्व संध्या पर 31 दिसंबर को जबलपुर पुलिस द्वारा घटना-दुर्घटना रोकने तथा नव वर्ष का आगमन खुशहाल माहैाल में करने के उद्देश्य से चाक-चौबंद व्यवस्था की जायेगी. इस दौरान अधिकतर शराब पीकर तेज रफ्तार से वाहन चलाने के कारण दुर्घटनाएं होती हैं. जिसे ध्यान में रखते हुए शहर के प्रमुख चौराहों पर जगह-जगह फिक्स पीकेट्स (बैरिकेट्स एवं स्टापर के साथ) लगाकर चेकिंग की जायेगी. चेकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों और तेज गति तथा तीन सवारी वाहन चलाने वालों के विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाई की जाएगी. शराब पीकर वाहन चलाने वालो के लायसेंस निरस्तीकरण की भी कार्यवाई की जाएगी. साथ ही चिन्हित स्थानों पर सादी वर्दी में पुलिस जवानों को लगाया जाएगा है जो अवांछनीय तत्वों पर निगाह रखेंगे.
पुलिस ने किया व्यापक प्रबंध
पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा बताया कि राज्य शासन द्वारा ओमीक्रॉन वेरियंट और कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के दृष्टिगत रखते हुए रात्रि 11 बजे से प्रातः 5 बजे तक नाईट कर्फ्यू लगाया गया है. जबलपुर संस्कारधानी वासियों से इसका कड़ाई से पालन करने के अनुरोध के साथ ये अपील की गई है कि नये वर्ष की पूर्व संध्या पर साउंड बाक्स का उपयोग इस प्रकार करें कि उसका वॉल्यूम नियंत्रित रहे. जिससे आसपास रहने वाले बीमार, बुजुर्ग लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो. पुलिस ने सभी से कहा है कि ऐसा कोई भी कृत्य न करें जिससे आने वाले नव वर्ष में आपको किसी प्रकार की परेशानी हो. इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए जबलपुर पुलिस द्वारा व्यापक प्रबंध किये गए हैं.
ये भी पढ़ें-