(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jabalpur News: फिजियोथेरेपी के बहाने बुजुर्ग का बनाया आपत्तिजनक वीडियो, पुलिस जांच के बाद सनसनीखेज खुलासा
MP News: जबलपुर में एक बुजुर्ग का फिजियोथेरेपी के बहाने आपत्तिजनक वीडियो बनाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने शिकायत के बाद एक महिला समेत चार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
Jabalpur Police: जबलपुर में फिजियोथेरेपी के बहाने बुजुर्ग का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस ने शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज करके एक महिला समेत चार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
क्या है मामला
शातिर दिमाग अपराधी लोगों को ब्लैकमेल करने के लिए अब नए-नए फंडे अपना रहे हैं. इसी तरह का चौंकाने वाला मामला बुधवार को पनागर थाना क्षेत्र में सामने आया. यहां रहने वाले 67 वर्षीय बुजुर्ग को एक महिला ने फिजियोथैरेपी करने के बहाने अपने घर बुलाकर उनका आपत्तिजनक वीडियो बना लिया और बदनाम करने की धमकी देकर 30 लाख रुपए की डिमांड शुरू कर दी. महिला के साथ उसका कथित भाई और दो अन्य मिलकर कई दिनों से बुजुर्ग को धमकियां दे रहे थे. जिससे परेशान होकर बुजुर्ग ने थाने में शिकायत दी थी. जिस पर पुलिस ने महिला समेत चार लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर सभी की तलाश शुरू कर दी है.
कैसे हुई घटना
पनागर के थाना प्रभारी आर के सोनी ने बताया कि गुरुनानक वार्ड निवासी गुरल खत्री का केबल का काम है. पनागर की रहने वाली रिंकी उर्फ कविता मिश्रा के घर में भी उनके केबल का कनेक्शन है. पांच जनवरी को रिंकी ने कॉल करके केबल खराब चलने की सूचना गुरल को दी थी. गुरल ने कमर में दर्द होने की बात कहकर अपने कर्मचारी को भेजने के लिए कहा. इस पर रिंकी ने कहा कि वह फिजियोथैरेपी की स्पेशलिस्ट है और उसका कमर दर्द ठीक कर देगी. गुरल के मुताबिक वह रिंकी के घर पहुंचा. जहां रिंकी ने उसकी फिजियोथैरेपी की. कुछ देर बाद रिंकी का कथित भाई आलोक अपने दो साथियों के साथ आया और उसका आपत्तिजनक हालत में वीडियो दिखाकर वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए उससे पैसों की मांग शुरू कर दी. इसी दौरान गुरल को पता चला कि रिंकी तलाकशुदा है, उसका तीन साल का बेटा भी है. रिंकी पहले भी कई लोगों को ब्लैकमेल कर चुकी है.
परेशान होकर गई थाने
गुरल के अनुसार रिंकी ने 30 लाख रुपए नहीं देने पर उसे रेप के केस में फंसाने की धमकी दी. आठ जनवरी को रिंकी के कथित भाई आलोक ने उसके बेटे विवेक खत्री को फोन करके गोसलपुर बायपास स्थित एक ढाबे के पास बुलाया. वहां रिंकी मिश्रा और एक वकील भी मिले. उन लोगों ने उसके बेटे से भी 30 लाख रुपए की मांग की लेकिन बात नहीं बनी. इसके बाद 9 जनवरी को उसके बेटे विवेक ने वकील को कॉल किया. उसने पिकनिक में होने की बात करके उसे बाद में मिलने के लिए कहा. 10 जनवरी को वकील ने विवेक को मोहनिया रांझी बुलाया जहां विवेक ने पिता को केस से बचाने के लिए घर के जेवर रखकर पांच लाख रुपए देने की बात कही. लेकिन वकील ने कम से कम 10 लाख देने पर ही समझौता कराने की बात कही. 12 जनवरी को उसके बेटे विवेक के दोस्त चंद्रेश केवट ने रिंकी को कॉल कर वकील से हुई बातचीत के बारे में बताया. रिंकी बोली की उसे पता है, पैसे तो देने ही पड़ेंगे. गुरल के अनुसार परेशान होकर उसने रिकी समेत अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई.
ये भी पढ़ें-