Jabalpur News: लाखों के गहने लेकर फरार हुई लुटेरी दुल्हन, पति और सास को ऐसे बनाया मुर्ख
Jabalpur News: एक युवती अपने पति और सास को मुर्ख बनाकर घर से छह लाख के गहने लेकर फरार हो गई है. अब पुलिस उस युवती की तलाश कर रही है.
Robber Wife: शादी के बाद छह लाख के गहने लेकर दुल्हन फरार हो गई है. दलाल के माध्यम से एक माह पहले जबलपुर निवासी युवती की शादी राजस्थान के कोटा में हुई थी. अब लुटेरी दुल्हन के खिलाफ जबलपुर के गढ़ा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. यह पूरा मामला फर्जी शादी रचा कर लूटने का है जिसमें लुटेरी दुल्हन अब फरार है.
जबलपुर अस्पताल से हुई गायब
पुलिस के मुताबिक शहर की भारती रैकवार नाम की युवती ने राजस्थान के कोटा शहर में रहने वाले एक किसान के बेटे सचिन जाट से शादी की थी. किसी दलाल के माध्यम से एक माह पूर्व हुई सचिन और भारती की शादी में दोनों के परिवारजन शामिल हुए थे. चार दिन पूर्व कोटा में सचिन के घर पहुँचनें पर भारती ने उसे बताया कि उसकी माँ की तबियत अचानक बहुत खराब हो गई. उसे आज ही जबलपुर जाना है. पहले भारती अकेले आने की जिद कर रही थी लेकिन सचिन और उसकी माँ ने भी साथ में जबलपुर चलने के लिए कहा. इसके बाद तीनों ट्रेन से जबलपुर पहुँचे और स्टेशन से सीधे जबलपुर मेडिकल कालेज अस्पताल गए. जहाँ भारती ने सचिन और अपनी सास को कैजुअल्टी के पास रुकने के लिए कहा और इसके बाद वह गायब हो गई.
पति और सास को बनाया मुर्ख
पति और सास बहुत देर तक भारती का इंतेजार करते रहे लेकिन वह नहीं लौटी. इसी बीच सचिन के पिताजी का फोन आया कि बहू माँ के छह लाख के कीमती जेवर लेकर गई है. सचिन और उसकी माँ ने उसकी काफी तलाश की. सचिन उसे खोजते हुए दीनदयाल चौक, गढ़ा झंडा चौक के अलावा कई और जगहों पर पहुँचा. लेकिन सभी जगह उसे पता चला कि भारती नाम की कोई युवती वहाँ नहीं रहती है. तीन दिन के बाद सचिन ने बुधवार दोपहर एसपी कार्यालय पहुंच कर वरिष्ठ अधिकारियों को अपनी पीड़ा बताई. एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने उन्हें सीएसपी गढ़ा तुषार सिंह के पास भेजा . जिसके बाद सचिन की शिकायत पर गढ़ा थाना में रिपोर्ट दर्ज की गई. पुलिस आरोपी लुटेरी दुल्हन की तलाश में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-
Ujjain News: उज्जैन में 800 किलो मिलावटी मावा पकड़ा गया, व्यापारियों पर होगी कार्रवाई