Jabalpur News: पेट्रोल-डीजल के बाद अब जबलपुर में दूध के दाम भी आसमान छू रहे हैं. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में जबलपुर (Jabalpur) एकमात्र ऐसा शहर है. जहां सबसे महंगा दूध बिक रहा है. जबलपुर में दूध के दाम फिलहाल 66 रुपए प्रति लीटर हो चुके हैं. सितंबर माह में ही निजी डेयरी संचालकों ने दूध के दाम 4 से 6 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं.


5 महीनों में 10 से 15 प्रतिशत बढ़े दूध के दाम


हैरानी की बात तो ये है कि जब पेट्रोल और डीजल के दाम में स्थिरता बनी हुई है और बारिश के मौसम में भरपूर चारा भी मिल रहा है लेकिन इस सीजन में भी जबलपुर के डेयरी संचालकों की मनमानी लगातार जारी है.जबलपुर में दूध के दामों में पिछले 5 महीनों में 10 से 15 प्रतिशत का इजाफा हो चुका है. ब्रांडेड दूध के दाम में बढ़ोतरी की तो बकायदा घोषणा की जाती है लेकिन जबलपुर निजी डेयरी संचालकों की मनमानी हर महीने देखने को मिल रही है.


Brahmastra Promotion: रणवीर और आलिया के महाकाल दर्शन के विरोध में हिंदूवादी संगठन फैसले पर अडिग, जानें लोगों की प्रतिक्रिया


दूध उत्पादन में नंबर वन है जबलपुर


दरअसल जबलपुर में डेयरी संचालक चुपचाप दूध के दाम बढ़ा देते हैं और लोगों को कानों कान खबर भी नहीं होती है.जब लोग डेयरी में दूध लेने पहुंचते हैं,तब उन्हें मालूम चलता है कि आज दूध के दाम बढ़ गए हैं.इससे ज्यादा हैरानी की बात ये है कि दूध उत्पादन के मामले में जबलपुर प्रदेश में अव्वल माना जाता है.यहां हर रोज तकरीबन 2 लाख लीटर से अधिक दूध उत्पादन हो रहा है. स्थानीय खपत भी करीब डेढ़ लाख लीटर के करीब है.इसके बावजूद भी शहर को सबसे महंगा दूध खरीदना पड़ रहा है.


नगर निगम बनाएगा ठोस रणनीति


इस मामले में जबलपुर के महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू का कहना है कि ये बेहद गंभीर मसला है. जबलपुर में बढ़ते दूध के दाम पर लगाम लगाने के लिए अब नगर निगम जिला प्रशासन से मिलकर एक ठोस रणनीति बनाएगा ताकि दूध के दामों में स्थिरता आ सके. इस मामले पर डेयरी संचालक कुछ भी कहने से बच रहे हैं तो वहीं आम लोगों का कहना है कि पेट्रोल और डीजल से ज्यादा महंगा तो जबलपुर में दूध होने जा रहा है. यही हाल रहा तो आने वाले दिनों में जबलपुर में दूध 100 रुपए लीटर के करीब भी बिकेगा तो हैरानी नहीं होगी. शिवम गुप्ता का कहना है कि डेयरी वाले प्रशासन से सांठगांठ करके दूध के दाम चुपचाप बढा देते है.पहले दाम ज्यादा करके लेते है और ज्यादा विरोध होने पर थोड़ा बहुत कीमत घटा देते है. ये खेल हर साल ऐसे ही खेला जाता है.


Indore Crime News: एमपी के इंदौर में DRI की बड़ी कार्रवाई, 3 करोड़ के सोने के साथ दो तस्कर गिरफ्तार