MP Railway News: रेल यात्री कृपया ध्यान दें! तीन गाड़ियों को किया गया निरस्त, इस ट्रेन के बढ़ाए गए फेरे
Jabalpur News: पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा जबलपुर से पुणे के बीच चलने वाली फेस्टिवल स्पेशल वीकली ट्रेन के फेरे बढ़ाए गए हैं. वहीं रेलवे ने तीन ट्रेनों को निरस्त कर दिया था.
MP News: रेल यात्री कृपया ध्यान दें, उनके लिए कुछ महत्वपूर्ण सूचनाएं है. पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा जबलपुर से पुणे के बीच चलने वाली फेस्टिवल स्पेशल वीकली ट्रेन के फेरे बढ़ाये जा रहे है. वहीं कुछ यात्री गाड़ियां अस्थाई रूप से निरस्त भी किया गया है. इसकी जानकारी सीपीआरओ राहुल जयपुरियार ने दी है.
क्या हुआ बदलाव
सीपीआरओ राहुल जयपुरियार के मुताबिक रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों को हमेशा ही बेहतर सुविधाएं दिये जाने का प्रयास किया जाता है. पश्चिम मध्य रेल से चलने वाली जबलपुर-पुणे-जबलपुर फेस्टिवल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के चलने की अवधि को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. यह स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित दिन, ठहराव, समय-सारिणी और कम्पोजीशन के अनुसार ही चलेगी.
ट्रेन की बढ़ी अवधि
जबलपुर-पुणे-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन- गाड़ी संख्या 02132 जबलपुर से पुणे स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक (रविवार) दिनांक 30 जनवरी 2022 से 27 मार्च 2022 तक और वापसी में गाड़ी संख्या 02131 पुणे से जबलपुर स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक (सोमवार) दिनांक 31 जनवरी 2022 से 28 मार्च 2022 तक के लिए विस्तारित किया गया है.
कौन करेंगे यात्रा
यह विस्तार नौ फेरों के लिए दिया गया है. यह गाड़ी पूर्णतः आरक्षित है. इसमें कन्फर्म टिकटधारी यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति दी गई है. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी दिशा-निर्देशो का कृपया पूरी तरह पालन करें.
तीन गाड़ियां निरस्त
पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर मण्डल के कटनी-सिंगरौली रेलखण्ड पर डबल लाइन को जोड़ने का काम चल रहा है. इसके लिए सलहना, पिपरिया कलां एवं खन्ना बजारी स्टेशनों पर प्री नॉन/ नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है. इस दौरान गाड़ी संख्या 06623 कटनी-बरगवां मेमू ट्रेन 10 फरवरी तक, गाड़ी संख्या 22165 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस 29 जनवरी से 9 फरवरी तक और गाड़ी संख्या 22166 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस 10 फरवरी तक निरस्त रहेगी. गाड़ी संख्या 22167 सिंगरौली-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 30 जनवरी से 6 फरवरी तक और गाड़ी संख्या 22168 निजामुद्दीन सिंगरौली एक्सप्रेस 31 जनवरी से 7 फरवरी तक निरस्त रहेगी.
ये भी पढ़ें-
MP News: शिवराज सरकार के उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा हुए कोविड पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी
MP News: बस स्टॉप पर युवतियों को अश्लील इशारा करने वाले बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार