Jabalpur News : जबलपुर में सूदखोरों का आतंक दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला रांझी क्षेत्र का है, जहां 32 वर्षीय युवक ने सूदखोरों से तंग होकर सुसाइड कर लिया. मौके पर पहुंची पुलिस को युवक के पास एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें चार सूदखोरों के नाम सामने आए हैं. सूदखोर लगातार धमकी देकर युवक को प्रताड़ित कर रहे थे. बताते हैं कि चार माह पहले उसके पिता ने भी आत्महत्या कर ली थी. चार दिन पहले भी रांझी में सूदखोरों से तंग आकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली थी.



परिवार से बदसलूकी करते थे सूदखोर
पुलिस की जानकारी के मुताबिक बजरंग नगर दुर्गा मंदिर के पास निवासी आलोक पांडे 32 वर्ष ने फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया. परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरा मामला जांच में लिया है. घटना के बाद स्थानीय लोगों और परिचितों की भीड़ जमा हो गई. जो सूदखोरों के खिलाफ तत्काल एफआईआर कर गिरफ्तारी करने की मांग कर रहे थे. थाना प्रभारी विजय परस्ते ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मृतक के पास मिले सुसाइड नोट में चार लोगों के नामों का जिक्र है, जिनसे मृतक ने पैसे उधार लिए थे. लेकिन अब चारों लोग रकम ज्यादा बताकर पैसे लौटाने का दबाव बना रहे थे. इसी तनाव में युवक ने जान दे दी. यह जानकारी भी सामने आई है कि कुछ महीने पूर्व ही मृतक आलोक पांडे के पिता उदयभान पांडे ने भी सुसाइड किया था. जिसका कारण बेटे यानी आलोक का गलत संगत में पड़कर कर्ज लेना था. सूदखोर अक्सर पैसे लेने के लिए उसके घर जाते थे और परिवार के लोगों के साथ बदसलूकी करते थे.

चार दिन पहले भी युवक ने की थी आत्महत्या
बहरहाल पुलिस द्वारा मामले की बारीकी से पड़ताल की जा रही है. सुसाइड नोट में आलोक ने कई नाम लिखे हैं, जिनमें आलोक मिश्रा, अनिल पटेल और आकाश प्रजापति के नाम प्राथमिक तौर पर दर्ज हैं. वहीं बताया जा रहा है कि आलोक ने कई लोगों से करीब 50 लाख रुपये का कर्ज ले रखा था. बहरहाल सुसाइड नोट एवं परिजनों के बयान के आधार पर जांच करने के साथ ही आरोपी सूदखोरों की तलाश भी की जा रही है. वहीं रांझी इलाके में लगातार इस तरह की घटनाएं हो रही हैं. चार दिन पहले भी रांझी में सूदखोरों से तंग आकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली थी. उसने भी कुछ लोगों के नाम सुसाइड नोट में लिखकर परेशान करने का आरोप लगाया था.


ये भी पढ़ें-


Haryana News: 6 लाख की सालाना इनकम वाले परिवार के बच्चों को नहीं मिलेगा पिछड़ा वर्ग कोटा का लाभ


Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में दिसम्बर महीने में कोरोना मरीज बढ़े, जानें टीकाकरण की स्थिति