Jabalpur News: जबलपुर में बीता साल 2021 भूमाफिया और बदमाशों पर कहर बनकर टूटा. इसके साथ ही शहर के रसूखदारों के खिलाफ की गई प्रशासन की बड़ी कार्रवाइयों को लंबे समय तक याद रखा जाएगा.साल भर में समाज विरोधी गतिविधियों में शामिल 148 लोगों को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत जेल भेजा गया. वहीं भूमाफियाओं के कब्जे से 125 करोड़ की बेशकीमती भूमि मुक्त कराई गई.
अपराधियों में पैदा हुआ खौफ
वर्ष 2021 को जहां कोरोना की दूसरी लहर के कहर के कारण याद किया जाएगा, वहीं बदमाशों और माफिया के खिलाफ करवाई भी इस साल नजीर बनी. कलेक्टर कर्मवीर शर्मा और एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए कार्रवाई की. पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि बीते साल हर तरह के अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने सख्ती से कार्रवाई की है, जिसमें सबसे महत्वपूर्ण कार्रवाई माफिया अभियान के तहत की गई है. जबलपुर पुलिस और जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयास से 148 अपराधियों के खिलाफ NSA की कार्रवाई की गई, वहीं जिलाबदर से भी अपराधियों में खौफ पैदा हुआ है. कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाने में भी पुलिस ने गंभीरता से कार्रवाई की और इसी का परिणाम था कि कोरोना पर नियंत्रण पाया जा सका. बहुगुणा का कहना है कि नए साल में भी कोरोना को लेकर पुलिस लगातार सक्रिय रहेगी.
40 एकड़ शासकीय जमीन को कराया गया कब्जामुक्त
वहीं कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने बताया कि इस वर्ष 125 करोड़ से ज्यादा की शासकीय भूमि को माफियाओं के कब्जे से मुक्त करवाया गया है. लगभग 40 एकड़ बहुमूल्य शासकीय जमीन को 47 भूमाफिया के कब्जे से मुक्त कराया गया. आने वाले वर्ष 2022 में जिला प्रशासन का संकल्प है कि जनता की सेवा में बेहतर कार्य कर सकें. कलेक्टर शर्मा ने कहा कि कोरोना से शहर वासियों को बचाने के साथ साथ शासन की योजनाओं का बेहतर ढंग से क्रियान्वयन करने का प्रयास किया जाएगा.
वर्ष 2021 में मादक पदार्थ, सूदखोर, मिलावटखोर, हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी, जिलाबदर की कार्रवाई, चोरी और लूट की वारदातों पर भी प्रभावी कार्रवाई की गई. निगरानी शुदा बदमाश रज्जाक पहलवान, हामिद हसन, कज्जु, महादेव पहलवान, सरबजीत सिंह मोखा जैसे रसूखदारों पर की कार्रवाई से समाज में अच्छा संदेश गया. अस्पताल संचालक सरबजीत सिंह को तो नकली रेमडीसीवीर इंजेक्शन लगाने के आरोप में तमाम राजनीतिक दबाव के बावजूद NSA में गिरफ्तार किया गया.
यह भी पढ़ें-
Indore News: इन्दौर में दो युवकों के प्यार पर परिजनों ने लगाया पहरा, एक ने उठाया घातक कदम