जबलपुर: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana) के सभी पात्र हितग्राहियों के किसान क्रेडिट कार्ड (Credit Card) बनाने के लिए जबलपुर (Jabalpur) जिले में 24 अप्रैल से 1 मई तक विशेष अभियान चलाया जाएगा. जबलपुर जिले में फिलहाल 1 लाख 54 हजार किसानों को पीएम किसान योजना (PM Kisaan Yojna)  का लाभ दिया जा रहा है. इसमें से करीब 1 लाख 24 हजार किसानों के किसान क्रेडिट बनाये जा चुके हैं.यह जानकारी कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी. के अध्यक्षता में हुई स्पेशल डीएलसीसी की बैठक में दी गई.

 

प्रत्येक लाभार्थी किसान के क्रेडिट कार्ड बनाये जायेंगे

बैठक में बताया गया कि अभियान के तहत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के ऐसे प्रत्येक लाभार्थी किसान के क्रेडिट कार्ड बनाये जायेंगे जिन्हें अभी तक यह सुविधा नहीं मिली है. इसके साथ ही इस अभियान के तहत इन किसानों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना जैसी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से भी जोड़ा जायेगा.

 


क्रेडिट कार्ड बनाने के अभियान की शुरूआत 24 अप्रैल से होगी
बैठक में ये भी बताया गया कि केन्द्र शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुसार पीएम किसान योजना के हितग्राही किसानों को क्रेडिट कार्ड बनाने के इस अभियान की शुरूआत 24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस से की जायेगी.इस दिन आयोजित ग्राम सभाओं में पीएम किसान योजना के हितग्राही किसानों से किसान क्रेडिट कार्ड के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन प्राप्त किये जायेंगे. प्राप्त आवेदनों को पटवारी एवं पंचायत सचिवों द्वारा संबंधित क्षेत्र के बैंकों को भेजा जायेगा.बैंक सभी प्रक्रिया पूरी कर एक मई तक किसान क्रेडिट कार्ड बनाकर किसानों को देंगे.



 

हितग्राही किसानों की ग्राम पंचायतवार सूची भी बनाई जाएगी
पंचायत राज दिवस पर आयोजित ग्राम सभाओं के पहले पीएम किसान योजना के हितग्राही किसानों की ग्राम पंचायतवार सूची पंचायत सचिव एवं पटवारियों को सौंपी जाएगी.पटवारी एवं पंचायत सचिव इस सूची में से ऐसे किसानों को चिन्हित करेंगे जिनके पास अभी तक किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा नहीं है.पटवारी एवं पंचायत सचिव इन किसानों को आवेदन पत्र वितरित करेंगे तथा उन्हें इस आवेदन पत्रों को भरने के लिए प्रेरित करेंगे. किसान भरे हुए आवेदन पत्र 24 अप्रैल को आयोजित ग्राम सभाओं में सौंपेंगे.बैठक में बताया गया कि किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए किसानों को आवेदन पत्र के साथ खसरा-खतौनी की प्रति, आधार कार्ड की प्रति एवं पासपोर्ट आकार की फोटो भी संलग्न करनी होगी.

 

अभियान में बेहतर परफार्मेंस देने वाले बैंकर्स को सम्मानित किया जायेगा
कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी. ने पीएम किसान योजना के ऐसे किसानों के बैंक खातों में आधार नम्बर की सीडिंग कराने के निर्देश भी दिये जिनके बैंक खातों में आधार नम्बर अभी तक दर्ज नहीं हुए हैं. कलेक्टर ने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के अभियान में बेहतर परफार्मेंस देने वाले बैंकर्स को सम्मानित किया जाएगा जबकि खराब प्रदर्शन बैंकर्स के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए उनके उच्च अधिकारियों को पत्र भेजा जाएगा.

 

कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी. ने जिले के सभी किसानों से अपील की है कि जो भी किसान अभी तक केसीसी की सुविधा से वंचित रह गये हैं वे इस अभियान के तहत अपने ग्राम सचिव, सरपंच से नजदीकी बैंक शाखा से संपर्क कर केसीसी कार्ड बनवाएं तथा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं ने भी पंजीकरण करवायें.

ये भी पढ़ें


 

उत्तर प्रदेश में लाउडस्पीकर बैन पर योगी आदित्यनाथ के समर्थन में आगे आईं उमा भारती, मध्य प्रदेश के लिए की यह मांग