Jabalpur News: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) में स्थित पेंच टाइगर रिज़र्व (Pench Tiger Reserve) में चोरी की एक घटना इन दिनों जमकर चर्चा में है. पार्क प्रबंधन ने चोरी की इस वारदात की जानकारी अपने सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफार्म में देते हुए ये भी बताया है कि इससे जंगल में जबरदस्त रोष बना हुआ है. वहीं जंगल में हुई इस चोरी का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया है. वीडियो में एक टाइगर तेंदुए का किया हुआ शिकार चोरी करते हुए नजर आ रहा है.


टाइगर ने चुराया तेंदुए का शिकार


पेंच टाइगर रिज़र्व ने पार्क प्रबंधक ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि खवासा बफर एरिया में एक तेंदुआ द्वारा बंदर का शिकार किया गया. वो उसे खाने जाने ही वाला था कि तभी एक टाइगर ने उसके शिकार को दिन-दहाड़े उठा लिया गया. इतना ही नहीं टाइगर द्वारा शिकार छीनने के बाद तेंदुआ के ऊपर दादागिरी भी दिखाई गई. टाइगर के भय से तेंदुआ 2 घंटे तक पेड़ पर चढ़कर बैठा रहा.


Singrauli Crime News: रेप और बेचने की झूठी शिकायत करना महिला को पड़ा भारी, पुलिस ने ऐसे किया पर्दाफाश


तेंदुए ने की APLA में शिकायत


अपने दूसरे ट्वीट में इस खबर को थोड़ा मजाकिया बनाते हुए पार्क प्रबंधन ने लिखा, सूत्रों से पता चला है कि लेपर्ड समुदाय में टाइगर द्वारा की गयी चोरी एवं दादागिरी को लेकर भारी आक्रोश है और तेंदुए द्वारा पूरी घटना की शिकायत आल पेंच लेपर्ड एसोसिएशन (APLA) को की गयी है. उक़्त घटना से सम्पूर्ण तेंदुआ समुदाय में टाइगर के प्रति रोष है.


तो देखा आपने केवल हम इंसानों की बस्तियों में ही नहीं,जंगल में भी चोरी और सीनाजोरी होती है. पेंच नेशनल पार्क के खवासा बफर इलाके में हुई इस घटना का वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है.पार्क प्रबंधन ने भी अपने सोशल मीडिया अकॉउंट से इस वीडियो को ट्वीट किया गया है.


मध्य प्रदेश में निकले Anesthesia Specialist के पदों पर आज से करें अप्लाई, जानें योग्यता, आयु सीमा और अंतिम तारीख