जबलपुर: कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी. ने आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास की दिशा में एक नई पहल की है.कलेक्टर की इस अभिनव पहल के तहत कलेक्ट्रेट कार्यालय के कमरा नंबर पंद्रह एवं जेडीए कॉम्पलेक्स सिविक सेंटर में नटखट होटल के ऊपर टॉय बैंक बनाया जा रहा है. इन टॉय बैंकों में शहर के नागरिक आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों के लिए खिलौने दे सकेंगे.


टॉय बैंक में आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों के लिए खिलौने दे सकते हैं लोग
कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी. ने शहर के नागरिकों से टॉय बैंक में आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों को खिलौने उपलब्ध कराने में सहयोग की अपील की है.उन्होंने कहा कि शहर के प्रबुद्ध नागरिक आंगनबाड़ी केन्द्र के छह वर्ष तक की आयु के बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के ऐसे खिलौने टॉय बैंक में दे सकते हैं जिनका उपयोग उनके परिवार के बच्चों द्वारा अब नहीं किया जा रहा है.


 जबलपुर में 672 आंगनबाड़ी केंद्र हैं
बता दे कि जबलपुर में अभी 672 आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित किये जा रहे हैं. ये आंगनबाड़ी केन्द्र झुग्गी झोपड़ी बस्तियों में हैं.इन आंगनबाड़ी केन्द्रों में छह वर्ष तक की आयु के बच्चों को बौद्धिक विकास हेतु शाला पूर्व अनौपचारिक शिक्षा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा की जाती है. वहीं कलेक्टर ने बच्चों के बौद्धिक एवं शारीरिक विकास में खिलौनों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि बच्चों की उम्र के मान से आंगनबाड़ी केन्द्रों में खिलौनों की पर्याप्त उपलब्धता उनके मानसिक एवं शारीरिक विकास में सहायक होगा.


सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक दोनों टॉय बैंकों में दिए जा सकते हैं खिलौनें
डॉ इलैयाराजा ने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों की उम्र के मान से पर्याप्त संख्या में खिलौने उपलब्ध होने से इन बच्चों का शारीरिक, बौद्धिक एवं मानसिक विकास तो होगा ही इससे आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों की उपस्थिति भी बढ़ेगी. कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा ने शहर के नागरिकों से  आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों के लिए खिलौने उपलब्ध कराने की पहल पर सकारात्मक सहयोग मिलने का विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि नागरिक सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक दोनों टॉय बैंकों में खिलौने दे सकते हैं.

टॉय बैंक में खिलौने देने के संबंध में बैठक आज
बता दें कि आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों के लिए टॉय बैंक में खिलौने देने के संबंध में शहर के प्रबुद्ध नागरिकों की बैठक शनिवार 21 मई की दोपहर एक बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है.


ये भी पढ़ें


MP Police Constable Bharti: एमपी पुलिस कॉन्सटेबल फिजिकल परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली से यूपी और एमपी तक तमाम राज्यों में आज 1 लीटर पेट्रोल-डीजल की क्या है कीमत? यहां चेक करें आज के रेट