Jabalpur Weather Update: जबलपुर में 36 घंटों में दस इंच बारिश, गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूटा, जानें मौसम का पूरा अपडेट
MP Weather Update: भोपाल स्थित मौसम विज्ञान केंद्र की वैज्ञानिक एकता सिंह के अनुसार महाकौशल अंचल के जबलपुर, कटनी और मंडला, उमरिया, पन्ना, दमोह, शिवपुरी जिले में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है.
MP News: जबलपुर में पिछले छत्तीस घंटों से लगातार हो रही बारिश से नर्मदा नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. शहर और आसपास के नर्मदा घाट डूब गए है. अगले चौबीस घंटों में बारिश का रेड अलर्ट भी जारी किया गया है. जबलपुर-अमरकंटक हाईवे में नर्मदा नदी पर बना पुल डूब गया है. इस पुल पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है. डिंडोरी और अनूपपुर जिले की सभी नदियां उफान पर है. सैकड़ों ग्रामीणों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है.
सागर के राजघाट में सेल्फी ले रहे एक युवक के डूबने की खबर है. एसडीआरएफ बेबस नदी के किनारे सर्चिंग अभियान चला रही है. इसी तरह सागर जिले के देवरी शहर में बने पुल पर पानी आ गया है. बच्चे जान जोखिम डालकर पुल से निकल रहे है. छतरपुर के पहाड़ी अंचलों में हो रही बारिश के चलते छतरपुर-किशनगढ़ मार्ग बंद हो गया है. यहां बराना नदी रपट के ऊपर से बह रही है.इस मार्ग वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है.
भारी बारिश की चेतावनी
भोपाल स्थित मौसम विज्ञान केंद्र की वैज्ञानिक एकता सिंह के अनुसार महाकौशल अंचल के जबलपुर, कटनी और मंडला के अलावा उमरिया, पन्ना, दमोह तथा शिवपुरी जिले में कहीं-कहीं अत्यधिक भारी वर्षा हो सकती है. संभावना है कि इन स्थानों पर 115.6 मिमी से लेकर 220 मिमी वर्षा होगी. इसी तरह सीधी, सिंगरौली, रीवा, सतना, शहडोल, डिंडौरी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, गुना, अशोकनगर, श्योपुर, विदिशा और रायसेन जिले में कहीं-कहीं अति भारी बारिश के अनुमान है. सीहोर, भोपाल, नर्मदापुरम, बैतूल, देवास, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, अनूपपुर, निवाड़ी जिले में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है.
2 से 4 अगस्त तक कहीं-कहीं वर्षा की संभावना है
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर-पूर्वी बंगाल की खाड़ी पर बना डिप्रेशन 25 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़कर डीप डिप्रेशन में बदल गया है. इसके प्रभाव के कारण पूर्वी और पश्चिमी मध्य प्रदेश में 2 से 4 अगस्त तक कहीं-कहीं भारी से अति भारी वर्षा की संभावना है. इसके साथ ही कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है.