Jabalpur News: महिलाओं ने शराब की दुकान के खिलाफ खोला मोर्चा, विरोध के बाद विधायक ने दुकान पर जड़ा ताला
Madhya Pradesh: बरगी विधानसभा के सेमरा गांव में बड़ी संख्या में महिलाओं ने विधायक संजय यादव के साथ शराब बिक्री का विरोध जताया.
MP New Liquor Policy: मध्यप्रदेश में शराबबंदी और शराब की दुकानों के विरोध का सिलसिला जारी है. पिछले महीने बीजेपी नेता उमा भारती ने भोपाल में शराब की दुकान बंद करने के लिए पत्थर चलाया था. ऐसे में जबलपुर में गुरुवार को कांग्रेस विधायक संजय यादव ने शराब दुकान पर तालाबंदी कर दी. इसे लेकर सेमरा गांव में बहुत देर तक हंगामा चलता रहा.
महिलाओं ने संभाला मोर्चा, दुकान का बोर्ड तोड़ा
इस दौरान संजय यादव ने साफ कह दिया कि गांव वालों के ऐतराज को देखते हुए, इस जगह शराब की दुकान नहीं खुलने दी जाएगी. बरगी विधानसभा के सेमरा गांव में बड़ी संख्या में महिलाओं ने विधायक संजय यादव के साथ शराब बिक्री का विरोध जताया. महिलाओं ने आरोप लगाया कि यहां ढाबे के बगल में नई दुकान बनाकर शराब बेची जा रही थी. इस दौरान महिलाओं ने शराब की दुकान का बोर्ड भी तोड़ दिया और जमकर हंगामा खड़ा किया. बाद में विधायक संजय यादव ने मौके पर पहुंच कर शराब दुकान पर ताला जड़ दिया.
फैमिली रेस्टोरेंट में शराब की दुकान चल रही थी
बताया जाता है कि जबलपुर शहर से लगे चरगवां के सेमरा गांव में सड़क किनारे बने शेरे पंजाब फैमिली ढाबा एंड रेस्टोरेंट में शराब की दुकान खोली गई है. ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक और थाना प्रभारी से शिकायत करते हुए इसे बंद कराने की मांग की थी. दुकान बंद नहीं हुई तो महिलाओं ने खुद ही मोर्चा खोल दिया.
शराब की दुकान में जड़ा ताला, चाबी महिलाओं को सौंपी
विरोध प्रदर्शन की जानकारी चरगवां थाना प्रभारी विनोद पाठक के साथ विधायक संजय यादव को लगी तो वे भी मौके पर पहुंचे. विधायक ने स्थानीय लोगों से ताला मंगवाया और दुकान में ताला लगाकर चाबी महिलाओं को सौंप दी. बरगी विधायक संजय यादव ने बताया कि सैकड़ों महिलाएं शराब दुकान बंद कराने को लेकर 4 घंटे से बैठी थीं. ढाबे के अंदर शराब दुकान खोल दी गई है. गांव के अंदर शराब दुकानें होंगी, तो समाज नशा मुक्त कैसे बनेगा?
विधायक ने आरोप लगाया कि शिवराज सरकार गांव-गांव शराब बेच रही है, जिसका विरोध किया जा रहा है. गौरतलब है कि जबलपुर सहित प्रदेश में कई स्थानों पर शराब की दुकानों का विरोध हो रहा है. हालांकि बीजेपी की कद्दावर नेता उमा भारती तो प्रदेश भर में शराबबंदी का नारा बुलंद करते हुए सीधे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं.
यह भी पढ़ें: Jabalpur News: जबलपुर में हो रही PDS राशन की कालाबाजारी, पुलिस ने 75 क्विंटल गेहूं और 15 क्विंटल चावल की खेप पकड़ी