MP News: जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में मध्य प्रदेश का जवान शहीद, गांव में पसरा मातम
MP News : सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्विटर पर लिखा कि मध्य प्रदेश के सतना जिले के गौरव, नौगांवा निवासी जवान श्री शंकर प्रसाद पटेल जी के जम्मू कश्मीर में शहीद होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है.
जबलपुर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में वीरों की भूमि माने जाने वाले विंध्य के एक और सपूत ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है. सतना (Satna) निवासी सीआईएसएफ (CISF) के एएसआई शंकर प्रसाद पटेल जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए. यह खबर जैसे ही उनके घर पहुंची,वहां मातम छा गया. परिवार के सदस्य उनकी पार्थिव देह के आने का इंतजार कर रहे हैं.
गौरतलब है कि जम्मू के चड्ढा कैंप के पास सुबह करीब सवा चार बजे सीआईएसएफ (CISF) के 15 जवानों को ड्यूटी पर ले जा रही बस पर आतंकियों ने हमला किया था. सीआईएसएफ द्वारा अधिकारिक रूप से बताया गया है कि जवानों ने आतंकी हमले में जवाबी कार्रवाई की. इस कार्रवाई के दौरान CISF के ASI शंकर प्रसाद पटेल शहीद हो गए. इसके साथ ही चार जवान घायल भी हो गए. मिली जानकारी के मुताबिक ये जवान सुजवां में हुए हमले में मदद के लिए जा रहे थे.
मध्यप्रदेश सतना के लाल, @CISFHQrs के जवान श्री शंकर प्रसाद पटेल जी जम्मू कश्मीर में आतंकियों से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए हैं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 22, 2022
मैं प्रभु से उनकी आत्मा की शांति व शोकसंतृप्त परिवारजनों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति की प्रार्थना करता हूँ।
।। ॐ शांति ।। pic.twitter.com/HwSkJJBSTB
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट करके श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "विंध्य की माटी के लाल, मध्य प्रदेश के सतना जिले के गौरव, नौगांवा निवासी जवान श्री शंकर प्रसाद पटेल जी के जम्मू कश्मीर में साहस के साथ आतंकियों से लड़ते हुए शहीद होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. वीर जवान के चरणों मे सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ. ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों मे स्थान देने एवं परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना है.श्री शंकर प्रसाद जी सदैव हमारी स्मृतियों में रहेंगे."
यह भी पढ़ें
Child Theft: देवास में सरकारी अस्पताल से नवजात की चोरी, प्रशासन ने ढूंढने के लिए बनाई 27 टीमें