MP: 'युवाओं का भविष्य अंधकार में...', पटवारी भर्ती परीक्षा पर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने लगाए गंभीर आरोप
MP News: मध्यप्रदेश में पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार में अब तक 30 सरकारी नौकरी के भर्ती घोटाले हो चुके हैं.
Jitu Patwari Blame MP Government: मध्यप्रदेश की राजनीति में इन दिनों पटवारी भर्ती परीक्षा मामला जमकर गूंज रहा है. ग्वालियर में एक विधायक कॉलेज से एक साथ 10 अभ्यर्थियों के सिलेक्शन पर कांग्रेस नेता अरुण यादव, दिग्विजय सिंह और पीसीसी चीफ सवाल उठा चुके हैं तो वहीं अब कांग्रेस के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने आज राजधानी भोपाल में पत्रकार वार्ता आयोजित कर शिवराज सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश का भविष्य संकट में है. व्यापम नाम बदनाम हो गया, व्यापम कलंक हो गया, शिवराज जी के माथे का काला टीका हो गया है. व्यापम इस सरकार का असली चेहरा हो गया. व्यापम में 50 लोगों की हत्या हो गई. करोड़ों का बच्चों का भविष्य अंधकार में हो गया. नाम बदलने से कुकर्म नहीं छिप सकते.
18 साल के कार्यकाल में 30 घोटाले
पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान की सरकार में अब तक 30 सरकारी नौकरी के भर्ती घोटाले हो चुके हैं. विधायक पटवारी ने कहा कि मेडिकल में भर्ती घोटाला आपकी सरकार में हुआ. कृषि भर्ती घोटाला 2021. नर्सिंग घोटाला 2022, वर्ग तीन भर्ती घोटाला 2022, पटवारी भर्ती घोटाला 2023, शिवराज जी आपने ही करवाया. जीतू पटवारी ने कहा कि शिवराज जी जहां मंत्री रहते हैं वहां घोटाला होते हैं. शिवराज सिंह चौहान के शासन काल में 30 से अधिक व्यापम घोटाले हुए.
तीन बार बदला नाम, फिर भी मुंह काला
विधायक जीतू पटवारी ने तंज कसते हुए कहा कि तीन बार व्यापम का नाम बदल दिया फिर भी प्रदेश का मुंह काला का काला. शिवराज जी लीपापोती कर रहे हैं. बीजेपी के विधायक के कॉलेज से परीक्षा देता है जो टॉपर आते हैं 1 से 10 तक, वे विधायक के कॉलेज के ही क्यों होते हैं. विधायक पटवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश के युवाओं के साथ है. यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई इन आंदोलन का नेतृत्व करेगी. शिवराज सरकार के काले कारनामों को घर-घर तक ले जाएंगे.
6 हजार पदों के लिए 12 लाख आवेदन
विधायक जीतू पटवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रेड 2, सब ग्रेड 4 पटवारी भर्ती परीक्षा के 6 हजार पदों के लिए मध्यप्रदेश चयन में बोर्ड में 12 लाख 32 हजार आवेदन प्राप्त हुए. जिसमें से 9 लाख 74 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे. बेंगलुरु की कंपनी ने परीक्षा आयोजित की. उसने 15 मार्च 2023 से 26 अप्रैल 2023 तक ऑनलाइन परीक्षा करा ली. देश के इतिहास में परीक्षा का सबसे बड़ा ऑनलाइन घोटाला हुआ है. ऑनलाइन ही करप्शन के माल का बटवारा होगा.
सरकारी आई तो नि:शुल्क भरेंगे फार्म
विधायक जीतू पटवारी ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आएगी तो 100 प्रतिशत परीक्षा शुल्क समाप्त कर दिया जाएगा, किसी भी प्रकार की परीक्षा में बच्चों से शुल्क नहीं लिया जाएगा. यह कांग्रेस पार्टी दृढ़ता से संकल्प लेती है. पूरी परीक्षा को निरस्त किया जाएगा. हाईकोर्ट के सिटिंग जज से इस मामले की जांच की जाना चाहिए. यह कांग्रेस पार्टी मांग करती है.