Madhya Pradesh News: इन दिनों देशभर में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) को लेकर जमकर राजनीति गरमाई हुई है. वहीं इस बीच कांग्रेस के लिये एक ऐसी खुशी की बात आई है, जिसे लेकर अब कांग्रेस गदगद है. दरअसल बीजेपी की वरिष्ठ नेता और पूर्व लोकसभा स्पीकर (Former Lok Sabha Speaker Sumitra Mahajan) ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तारीफ की तो मध्य प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) विश्वास से भर गए. बता दें कि 20 नवंबर को महाराष्ट्र से मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा प्रवेश कर रही है ऐसे में पूर्व लोकसभा स्पीकर का बयान अब सुर्खियों में है.


क्या कहा था पूर्व लोकसभा स्पीकर ने
दरअसल मध्य प्रदेश में हाल ही में पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर जो कुछ कहा है वो न सिर्फ कांग्रेस के लिये बल्कि राहुल गांधी को गदगद करने के लिये काफी है. बीजेपी की वरिष्ठ नेता सुमित्रा महाजन ने हाल ही में कहा, "भारत जोड़ो यात्रा से राहुल गांधी पूरे हिंदुस्तान को समझेंगे. हम लोकतंत्र में हैं और प्रजातंत्र में विपक्ष की अपनी एक भूमिका रहती है. विपक्ष को भी मजबूत रहना चाहिए जो पूरे हिंदुस्तान को ध्यान में रखकर बात करे जैसे जब हम विपक्ष में थे तब अटल जी, आडवाणी जी के लिए बोला जाता था. उन्हें पूरी एक एक चीज की जानकारी होती थी."


महाजन ने आगे कहा था, "आज भी हम विपक्ष की कल्पना करते हैं तो लगता है कि ऐसे ताकतवर नेता होने चाहिए जो सरकार को जगाते रहें." उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पदयात्रा से अगर वास्तव में हिंदुस्तान को समझने की कोशिश कर रहे हैं तो मैं उसका स्वागत करूंगी. महाजन ने कहा, "मैं चाहूंगी कि वो समझ बूझकर आगे की बात कर पाएं." वहीं उन्होंने यात्रा को लेकर ये भी कहा कि ये उनका पक्ष है कि वो देश को मजबूती देना चाहते हैं या संगठन को, मैं उस बात पर नहीं जाना चाहती. मैं इसी रूप में इस बात को लेती हूं कि एक युवा नेता देश को समझने निकला है तो वो देश का भला ही सोचेगा और सोचना भी चाहिए. 


जीतू पटवारी ने इसपर क्या कहा
इधर, महाजन के ताजा बयान के सामने आने के बाद कांग्रेस भी ताई के गुणगान करने में जुट गई है क्योंकि अब तक बीजेपी नेता भारत जोड़ो यात्रा को लेकर सवाल ही उठाते रहे हैं. ताई द्वारा राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तारीफ के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि ताई निष्पक्ष और एक ऐसी जनप्रतिनिधि रही हैं जिनसे ज्यादातर लोगों ने प्यार किया है और एक मां के रूप में, बहन के रूप में उनको माना. वे कुछ अच्छा देखती हैं तब ही बोलती हैं. ताई ने राहुल गांधी की यात्रा का स्वागत इसलिए किया क्योंकि देश में जो मुद्दे हैं वो उनको भी समझ आ रहे हैं. वे बोल नहीं पाती हैं क्योंकि बीजेपी उनकी पार्टी है. उनकी भावनाओं को समझना चाहिये कि उन्होंने राहुल गांधी द्वारा उठाये गए मुद्दों का समर्थन किया है.


हालांकि, जब जीतू पटवारी से पूछा गया कि क्या ताई की भावना में उनकी पीड़ा तो नहीं छिपी है तो कांग्रेस नेता पटवारी ने कहा कि बात पीड़ा की नहीं है मां के मन की क्या पीड़ा हो सकती है. इस उम्र में वो तो आशीर्वाद और दुआ ही दे सकती हैं. उन्होंने जो कहा उसका मतलब है कि देश में महंगाई ज्यादा है, किसान मर रहे हैं, बच्चे बेरोजगार हैं. वहीं उन्होंने कहा कि पहले लोग शराब कम पीते थे और अब लोगों से दुकानें भरी रहती हैं. लोग शराब इसलिए पी रहे है क्योंकि यातना है. फिलहाल, राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा को लेकर ताई के अपने तर्क हैं. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस उनके ताजा बयान को लेकर अपनी तरह से अलग मायने ढूंढकर मन ही मन गदगद हो रही है.


MP News: EWS कैटगरी में 10 फीसदी आरक्षण का उमा भारती ने किया स्वागत, प्राइवेट सेक्टर में भी रिजर्वेशन की मांग