एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने रिक्रूटमेंट 2021 के अंतर्गत अपरेंटिस पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. एएआई की ये वैकेंसीज वेस्टर्न जोन के लिए हैं. इन पदों के लिए डिप्लोमा और डिग्री कोर्स किए कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. ये वैकेंसीज वेस्टर्न जोन के लिए हैं इसलिए केवल वहीं कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं जिनके पास महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश और गोवा का डोमिसाइल हो.


सेलेक्शन के बाद करनी होगी ट्रेनिंग –


अपरेंटिस पदों पर चुनाव होने के बाद कैंडिडेट्स को ट्रेनिंग दी जाएगी उसके बाद ही उन्हें काम करने की अनुमति होगी. यह भी जान लें कि आवेदन केवल ऑनलाइन ही हो सकता हैं जिसके लिए इस आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं – www.aai.aero


यहां यह भी बताना जरूरी हो जाता है कि आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2021 है. अप्लाई करने से पूर्व वेबसाइट पर जाकर पदों के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल कर लें.


शैक्षिक योग्यता –


एएआई के इन पदों के लिए आवेदन केवल वही कैंडिडेट्स कर सकते हैं चार साल की फुल टाइम इंजीनियरिंग की डिग्री ली हो. या तीन साल का डिप्लोमा किया हो. डिप्लोमा एआईसीटीई, जीओआई से मान्यता प्राप्त होना चाहिए.


इन बातों का भी रखें ध्यान –



  • इन पदों के लिए केवल ऊपर बताए गए राज्यों के कैंडिडेट्स ही अप्लाई कर सकते हैं.

  • वे कैंडिडेट्स जिन्होंने 01.03.2019 तक या उसके बाद डिग्री और डिप्लोमा लिया है केवल वही अप्लाई कर सकते हैं. एएआई में ज्वॉइनिंग के समय उनको डिग्री या डिप्लोमा लिए तीन साल से ऊपर नहीं हुआ हो ये जरूरी है.

  • इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 26 वर्ष रखी गई है. आरक्षित श्रेणी को नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

  • किसी भी अन्य विषय में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया हुआ डिटेल्ड नोटिस देख लें.


यह भी पढ़ें:


India Post Recruitment 2021: इंडिया पोस्ट ने मध्य प्रदेश और झारखंड सर्किल के लिए विभिन्न पदों पर निकाली भर्ती, यहां जानें डिटेल्स


UP Police SI Exam 2021: उत्तर प्रदेश पुलिस एसआई परीक्षा 2021 देने जाएं तो साथ में जरूर ले जाएं ये डॉक्यूमेंट्स, देखें लिस्ट