MP: GMC समेत प्रदेश भर के जूनियरों डॉक्टरों ने आज शुरू की अनिश्चितकालीन हड़ताल, डॉ. बाला सरस्वती सुसाइड केस में कार्रवाई नहीं होने से नाराज
MP: जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन भोपाल के अध्यक्ष डॉ. साकेत सीते ने बताया कि हमारे प्रदर्शन को अब इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा और सागर के सरकारी मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों ने भी समर्थन दिया है.
Junior Doctors Strike In MP: भोपाल (Bhopal) के गांधी मेडिकल कॉलेज (Gandhi Medical College) में पांच दिन पहले सुसाइड करने वाली जूनियर डॉ. बाला सरस्वती केस में कार्रवाई नहीं होने से प्रदेश भर के जूनियरों डॉक्टरों ने आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल की शुरुआत की है. जूनियर डॉक्टर इमरजेंसी यूनिट में भी सेवाएं नहीं देंगे. दरअसल, पांच दिन पहले रविवार को भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज में स्त्री और प्रसूति रोग विभाग की जूनियर डॉ. बाला सरस्वती ने सुसाइड कर लिया था.
मृतक जूनियर डॉक्टरों ने कुछ डॉक्टरों पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया था. मामले में कार्रवाई को लेकर जूनियर डॉक्टर हड़ताल रहे थे. जूनियर डॉक्टरों को अब प्रदेश भर के जूनियर डॉक्टरों का समर्थन मिला है. शनिवार से प्रदेश भर के जूनियर डॉक्टरों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरु की है. इस दौरान जूनियर डॉक्टर इमरजेंसी यूनिट में भी अपनी सेवाएं नहीं देंगे. जूनियर डॉक्टर अरुणा कुमार के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.
देश भर में प्रदर्शन
जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन भोपाल के अध्यक्ष डॉ. साकेत सीते ने बताया कि हमारे प्रदर्शन को अब इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा और सागर के सरकारी मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों ने भी समर्थन दिया है. शनिवार से प्रदेश भर में ही अनिश्चितकालीन हड़ताल की शुरुआत की गई है. जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के प्रवक्ता डॉ. कुलदीप गुप्ता के अनुसार, प्रदर्शन कर रहे भोपाल के जूनियर डॉक्टरों को देश भर के जूनियर डॉक्टरों का समर्थन मिल रहा है. वहीं डॉ. कुलदीप ने बताया कि तेलंगाना, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, बिहार से भी जूनियर डॉक्टर हमें सपोर्ट कर रहे हैं. पंजाब के अमृतसर मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टरों द्वारा कैंडल मार्च भी निकाला गया है.
टालने पड़ रहे ऑपरेशन
इधर गांधी मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल की वजह से गंभीर मरीजों के ऑपरेशन टालने पड़ रहे हैं. शुक्रवार को करीब 30 ऑपरेशन नहीं हो सके. शुक्रवार को महज 23 ऑपरेशन ही हुए, जबकि आमतौर पर 50 से अधिक ऑपरेशन होते हैं. शुक्रवार को जनरल ओटी में 8, ईएनटी में 1, सर्जरी में 4, ऑर्थो में 3, ऑब्सटेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी में 2 ऑपरेशन किए गए, जबकि 30 ऑपरेशनों को टाला गया.
MP News: इंदौर को जल्द मिलेगी अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्वीमिंग पूल की सौगात, ये सुविधाएं मिलेंगी