MP Cancelled Trains: अगर आप भी ट्रेन से कहीं जानें का प्लान बना रहें हैं तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल कटनी-बीना (Katni-Bina) रेलखंड में मेगा ब्लॉक लिए जाने के चलते पश्चिम-मध्य रेलवे (Western Central Railway) की कई गाड़ियां प्रभावित रहेंगी. सीपीआरओ राहुल जयपुरियार के मुताबिक पश्चिम मध्य रेल के अंतर्गत जबलपुर मंडल के कटनी-बीना-कटनी रेलखंड पर सुमरेरी-जरुआखेड़ा स्टेशनों के मध्य समपार फाटक संख्या-10 के पास एलएचएस (सीमित ऊंचाई सबवे) का निर्माण कार्य किया जा रहा है. इस कार्य के कारण यहां मेगा पॉवर एवं ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है. ब्लॉक के दौरान इस खंड से गुजरने वाली कुछ गाड़ियों को निरस्त तथा कुछ को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है.


निरस्त होने वाली गाड़ियां


23 फरवरी 2022 को गाड़ी संख्या 22161 भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त किया गया है. इसी प्रकार 24 फरवरी 2022 को गाड़ी संख्या 22162 दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस, 18235  भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस, 06621 बीना-कटनी मेमू  ट्रेन, 06622 कटनी-बीना मेमू ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.


MPTET 2021-22: 5 मार्च को होगा मध्य प्रदेश टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट, जानें- परीक्षा शेड्यूल से लेकर केंद्र तक पूरी जानकारी


मार्ग परिवर्तित गाड़ियां


23 फरवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर, गाड़ी संख्या 11071 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-वाराणसी कामायनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर, गाड़ी संख्या 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी-संत हिरदाराम नगर होकर गन्तव्य के लिए चलाई जाएगी. रेल प्रशासन ने यात्रियों से किया है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके रेलवे स्टेशन पर पहुंचें.


MP Covid-19 Update: कोरोना का कहर कम होने के बाद मध्य प्रदेश में खत्म हुआ नाईट कर्फ्यू, जानें नए नियम