Mp News: पुलिस ने चोर को पकड़ा नहीं, बेइज्जती अलग की, दुखी दंपति ने खाया जहर, जानें पूरा मामला
Katni News: MP के कटनी जिले में एक कपल ने सुसाइड करने की कोशिश की. पुलिस पर आरोप है कि घर में चोरी होने के बाद थाने में शिकायत करने पर उनके साथ अभद्रता की गई और थाने से भगा दिया गया.
Katni Suicide Case: मध्य प्रदेश के कटनी जिले में एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां चोरी के एक मामले में कार्रवाई न होने और पुलिस की अभद्रता से दुखी एक दंपति ने खुदकुशी की कोशिश की है. इस मामले में पत्नी की मौत हो गई है और पति गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है. जिले के पुलिस कप्तान (SP) जांच के बाद कार्रवाई की बात कर रहे हैं.
आरोप है कि कटनी के बड़वारा इलाके में पुलिस की अभद्रता और प्रताड़ना से तंग आकर सोमवार (17 अप्रैल) को एक दंपति ने जहर खा लिया. गंभीर हालत में पति-पत्नी को कटनी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मंगलवार (18 अप्रैल) की सुबह पत्नी फगुनिया बाई की मौत हो गई. वहीं, पति सुखदेव चौधरी की हालत गंभीर है. महिला की मौत की जानकारी लगने के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया. बाद में नाराज परिजन बिना शव लिए ही घर लौट गए. प्रशासन ने महिला का शव जिला अस्पताल की मोर्चुरी में रखवा दिया है.
शिकायतकर्ता ने पुलिस पर लगाए अभद्रता का आरोप
बता दें, बड़वारा थाना के अंबेडकर चौक क्षेत्र निवासी सुखदेव चौधरी के घर 23 मार्च को 40 हजार रुपये की चोरी हुई थी. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला तो दर्ज किया, लेकिन चोर नहीं पकड़ा गया. आरोप है कि कार्रवाई न होने को लेकर सुखदेव जब भी थाना पहुंचे तो पुलिस उनके साथ अभद्रता के साथ व्यवहार करके उन्हें थाने से भगा देते थे. परिजनों के अनुसार 17 अप्रैल को भी सुखदेव बड़वारा थाना गए थे.
एसपी ने कहा मामले की जांच कराएंगे
एक बार फिर पुलिसकर्मियों ने उनके साथ अभद्रता की.पुलिस कर्मियों ने यहां तक कह दिया कि खुद चोरी करवाते हो और दूसरे को फंसाते हो. घटना से आहत सुखदेव ने घर लौटने के बाद जहर खा लिया,जिसे देखकर पत्नी फगुनिया बाई ने भी जहर खा लिया.आनन-फानन में परिजन दोनों को लेकर अस्पताल पहुंचे.
यहां उपचार के दौरान फगुनिया ने दम तोड़ दिया. कटनी एसपी अभिजीत रंजन के मुताबिक मामले की जांच कराएंगे. थाने के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच होगी.अगर कोई तथ्य मिलता है तो संबंधित पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें : Satna Suicide: आर्थिक तंगी और बेटी की बीमारी से परेशान पिता ने किया सुसाइड, फोन कर कहा- 'अब नहीं करा सकता इलाज'