Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के कटनी में वीआईपी मूवमेंट को लेकर एक सिक्योरिटी सर्कुलर सुर्खियों में आ गया है. सर्कुलर में कहा गया है कि 'सिखों, मुसलमानों, जेकेएलएफ, उल्फा, सिमी और लिट्टे के आतंकवादियों पर कड़ी निगरानी रखें.' इस सर्कुलर पर कटनी के एसपी के दस्तखत हैं. इस सर्कुलर के सामने आने के बाद कटनी के एसपी सुनील जैन ने कहा, "यह लिपिकीय भूल है. मैंने संबंधित लिपिक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है."


कटनी के एसपी ने क्या कहा?


कटनी के एसपी सुनील जैन ने कहा कि कलर्क के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा, "लिपिक के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. मैं इस त्रुटि पर खेद व्यक्त करता हूं. हमारा किसी समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था."






एरर वाले सर्कुलर में क्या कुछ लिखा है?


सिक्योरिटी सर्कुलर में 23 बिंदुओं में सामान्य निर्देश दिए गए हैं. इसमें छठे बिंदू में ये कहा गया, "सिख, मुसलमान, जेकेएलएफ, उल्फा, सिमी, एलटीटीई आतंकवादियों पर सख्त नजर रखें." इसमें कहा गया कि सुरक्षा व्यवस्था में लगे कर्मचारी प्रभारी अधिकारी के आदेश के बगैर अपने कर्तव्य स्थल से नहीं हटेंगे. 


MP News: मध्यप्रदेश पंचायत चुनाव पर रोक की याचिका पर HC ने सुनाया बड़ा फैसला, जानें क्या कहा


Sihore News: परिजनों के डीएनए सैंपल लेने जितेंद्र कुमार के घर पहुंची सेना की टीम, हेलिकॉप्टर हादसे में हुए थे शहीद