खंडवा: मध्य प्रदेश के खंडवा (Khandwa) में एक सगाई समारोह के दौरान भोजन करने से लगभग 300 लोग फूड प्वाइजनिंग (Food Poisoning)  का शिकार हो गए. सभी मरीजों को निजी अस्पताल सहित जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल सभी का इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि मिठाई में कोई खराबी होने से लोगों की तबीयत बिगड़ी थी. गुरुवार देर रात से एक-एक कर उल्टी दस्त के मरीज अस्पताल पहुंचने लगे. अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों में महिला, बच्चों सहित बुजुर्ग भी शामिल है.

 

सगाई समारोह के दौरान मिठाई खाने से बीमार हुए 300 लोग



जानकारी के मुताबिक खंडवा के हजरत खान शाह वर्ली वार्ड में एक मुस्लिम परिवार में सगाई समारोह का आयोजन था . यह आयोजन वार्ड के शहनाई पैलेस में आयोजित किया गया था.गुरुवार रात भोजन का कार्यक्रम रखा गया था. भोजन में नॉनवेज सहित वेज खाना और मिठाई शामिल थी.यहां लगभग 500 लोगों ने खाना खाया जिसमें से लगभग 300 लोगों को फूड प्वाइजनिंग की शिकायत हो गई.फूड प्वाइजनिंग के चलते उल्टी दस्त के शिकार हुए मरीजों को जिला अस्पताल सहित निजी अस्पतालों में एडमिट किया गया है.जहां उनका इलाज किया जा रहा है.


 

जिला अस्पताल में बेड की हुई कमी

वहीं एक साथ इतनी बड़ी संख्या में फूड प्वाइजनिंग के शिकार मरीज जब जिला अस्पताल पहुंचे , तो जिला अस्पताल में बेड की कमी हो गई . मरीजों को पलंग नहीं मिलने से जमीन पर ही लेटा कर उनका इलाज किया जा रहा है.अभी तक किसी की भी हालत गंभीर नहीं है.



 

मिठाई से फूड प्वाइजनिंग की आशंका

अस्पताल में भर्ती मरीजों के अनुसार भोजन में नॉनवेज सहित वेज खाना बना था. खाने में मिठाई भी शामिल थी . मरीजों का मानना है कि मिठाई का मावा खराब होने से सभी की तबीयत बिगड़ी है. हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई कि किस खाने में खराबी के चलते इतने लोगों को फूड प्वाइजनिंग का शिकार होना पड़ा.

वहीं जिला अस्पताल के डॉ अनिरुद्ध कौशल ने बताया कि जिला अस्पताल में 120 मरीज भर्ती हुए हैं जो किसी शादी समारोह में फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए हैं हालांकि सभी की स्थिति बेहतर है लेकिन मरीजों के आने का सिलसिला अभी भी जारी है. 

 

ये भी पढ़ें